नवीनतम लेख

बांके बिहारी मुझको देना सहारा (Banke Bihari Mujhko Dena Sahara)

बांके बिहारी मुझे देना सहारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥


तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई,

लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई,

तू ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया,

इशारों से मुझको भूलती है दुनिया,

देखो ना हरगिज मैं दुनिया का इशारा

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं,

सुबह शाम तुझको रिझाता रहूं मैं,

तेरा नाम मुझको है प्राणों से प्यारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया,

मूल भी खोया और ब्याज भी खोया,

दुनिया में मुझको ना भेजो ना दोबरा

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


बांके बिहारी मुझे देना सहारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥

राम आ गए, धन्य भाग्य शबरी हर्षाए(Ram Aa Gaye Dhanya Bhagya Sabari Harshaye)

राम आ गए,
धन्य भाग्य शबरी हर्षाए ॥

बांटो बांटो मिठाई मनाओ ख़ुशी (Banto Banto Mithai Manao Khushi)

बांटो बांटो मिठाई मनाओ खुशी,
मुँह मीठा करवाओ अवध वासियो ।

गजानंद मैहर करो(Gajanand Mehar Karo)

ओ गणनायक महाराज सुमिरा जोडू दोनों हाथ,
ओ गणनायक महाराज,

श्री झूलेलाल चालीसा (Shri Jhulelal Chalisa)

जय जय जल देवता,जय ज्योति स्वरूप ।
अमर उडेरो लाल जय,झुलेलाल अनूप ॥

यह भी जाने