नवीनतम लेख

धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार (Dharti Gagan Mein Hoti Hai Teri Jay-Jayakar)

जय जय शेरा वाली मां, जय जय मेहरा वाली मां।

जय जय ज्योता वाली मां, जय जय लाता वाली मां।।


जयकारा शेरावाली दा, बोल सांचे दरबार की जय।

धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


दुनिया तेरा नाम जपे,

हो दुनिया तेरा नाम जपे,

तुझको पूजे संसार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


सरस्वती, महागौरी, लक्ष्म, तीनों की तू प्यारी।

गुफा के अंदर तेरा मंदिर, तेरी महिमा न्यारी।।

शिव की जटा से निकली गंगा, आई शरण तिहारी।

आदि शक्ति आद भवानी, तेरी शेर सवारी।।

हे अम्बे! हे मां जगदम्बे! 

करना तू इतना उपकार।

आए हैं तेरे चरणों में,

देना हमको प्यार।


धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी तेरे आगे शीश झुकाएँ,

सूरज, चाँद, सितारे तुझसे उजियारा ले जाएँ।

देवलोक के देव भी मैय्या तेरे ही गुण गाएँ,

मानव करें जो तेरी भक्ति, भवसागर तर जाएं।।

हे अम्बे! हे मां जगदम्बे! 

करना तू इतना उपकार।

आए हैं तेरे चरणों में,

देना हमको प्यार।


हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


दुनिया तेरा नाम जपे,

हो दुनिया तेरा नाम जपे,

तुझको पूजे संसार।

हो मैय्या, धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार

हो मैय्या, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार

हो हो.....


राधा कुण्ड स्नान का महत्व और मुहूर्त

उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित राधा कुंड, सनातन धर्म के लोगों के लिए एक पवित्र स्थल है। इसका भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी से गहरा संबंध माना जाता है।

पापमोचनी एकादशी पर तुलसी पूजन कैसे करें

पापमोचनी एकादशी भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित है जो चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। यह उपवास सभी पापों से छुटकारा पाने और मोक्ष प्राप्त करने के लिये रखा जाता है।

सावन में श्याम बिहारी, झूलेंगे कृष्ण मुरारी(Sawan Mein Shyam Bihari Jhulenge Krishna Murari)

सावन में श्याम बिहारी,
झूलेंगे कृष्ण मुरारी,

क्यों मनाते हैं रथ सप्तमी

रथ सप्तमी सनातन हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। यह माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। 2025 में यह त्योहार 4 फरवरी को मनाई जाएगी।