नवीनतम लेख

धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार (Dharti Gagan Mein Hoti Hai Teri Jay-Jayakar)

जय जय शेरा वाली मां, जय जय मेहरा वाली मां।

जय जय ज्योता वाली मां, जय जय लाता वाली मां।।


जयकारा शेरावाली दा, बोल सांचे दरबार की जय।

धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


दुनिया तेरा नाम जपे,

हो दुनिया तेरा नाम जपे,

तुझको पूजे संसार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


सरस्वती, महागौरी, लक्ष्म, तीनों की तू प्यारी।

गुफा के अंदर तेरा मंदिर, तेरी महिमा न्यारी।।

शिव की जटा से निकली गंगा, आई शरण तिहारी।

आदि शक्ति आद भवानी, तेरी शेर सवारी।।

हे अम्बे! हे मां जगदम्बे! 

करना तू इतना उपकार।

आए हैं तेरे चरणों में,

देना हमको प्यार।


धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी तेरे आगे शीश झुकाएँ,

सूरज, चाँद, सितारे तुझसे उजियारा ले जाएँ।

देवलोक के देव भी मैय्या तेरे ही गुण गाएँ,

मानव करें जो तेरी भक्ति, भवसागर तर जाएं।।

हे अम्बे! हे मां जगदम्बे! 

करना तू इतना उपकार।

आए हैं तेरे चरणों में,

देना हमको प्यार।


हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


दुनिया तेरा नाम जपे,

हो दुनिया तेरा नाम जपे,

तुझको पूजे संसार।

हो मैय्या, धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार

हो मैय्या, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार

हो हो.....


हम आये है तेरे द्वार, गिरजा के ललना (Hum Aaye Hai Tere Dwar Girija Ke Lalna)

हम आये है तेरे द्वार,
गिरजा के ललना,

पत राखो गौरी के लाल, हम तेरी शरण आये (Pat Rakho Gauri Ke Lal Hum Teri Sharan Aaye)

पत राखो गौरी के लाल,
हम तेरी शरण आये ॥

जय हों तेरी गणराज गजानन (Jai Ho Teri Ganraj Gajanan)

प्रथमें गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,

बांके बिहारी कृष्ण मुरारी (Banke Bihari Krishan Murari)

बांके बिहारी कृष्ण मुरारी मेरे बारी कहाँ छुपे,
दर्शन दीजो शरण में लीजो,