नवीनतम लेख

धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार (Dharti Gagan Mein Hoti Hai Teri Jay-Jayakar)

जय जय शेरा वाली मां, जय जय मेहरा वाली मां।

जय जय ज्योता वाली मां, जय जय लाता वाली मां।।


जयकारा शेरावाली दा, बोल सांचे दरबार की जय।

धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


दुनिया तेरा नाम जपे,

हो दुनिया तेरा नाम जपे,

तुझको पूजे संसार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


सरस्वती, महागौरी, लक्ष्म, तीनों की तू प्यारी।

गुफा के अंदर तेरा मंदिर, तेरी महिमा न्यारी।।

शिव की जटा से निकली गंगा, आई शरण तिहारी।

आदि शक्ति आद भवानी, तेरी शेर सवारी।।

हे अम्बे! हे मां जगदम्बे! 

करना तू इतना उपकार।

आए हैं तेरे चरणों में,

देना हमको प्यार।


धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी तेरे आगे शीश झुकाएँ,

सूरज, चाँद, सितारे तुझसे उजियारा ले जाएँ।

देवलोक के देव भी मैय्या तेरे ही गुण गाएँ,

मानव करें जो तेरी भक्ति, भवसागर तर जाएं।।

हे अम्बे! हे मां जगदम्बे! 

करना तू इतना उपकार।

आए हैं तेरे चरणों में,

देना हमको प्यार।


हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।

हो मैय्या धरती गगन में होती है तेरी जय-जयकार,

हो मैय्या ऊंचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार।


दुनिया तेरा नाम जपे,

हो दुनिया तेरा नाम जपे,

तुझको पूजे संसार।

हो मैय्या, धरती-गगन में होती है तेरी जय-जयकार

हो मैय्या, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय-जयकार

हो हो.....


वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में

तिरुमाला में नारियल पानी से होता है भगवान वराह का अभिषेक, वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में….

हम सब मिलके आये, दाता तेरे दरबार (Hum Sab Milke Aaye Data Tere Darbar)

हम सब मिलके आये,
दाता तेरे दरबार

जय भोले शंकर जय गंगाधारी (Jai Bhole Shankar Jai Gangadhari)

जय भोले शंकर जय गंगाधारी,
देवो के देवा हे महादेवा,

गोवर्धन पूजन कथा (Govardhan Pujan Katha)

द्वापर युग की बात हैं भगवान कृष्ण के अवतार के समय भगवान ने गोवर्धन पर्वत का उद्धार और इंद्र के अभिमान का नाश भी किया था।