नवीनतम लेख

गजानंद मैहर करो(Gajanand Mehar Karo)

ओ गणनायक महाराज सुमिरा जोडू दोनों हाथ,

ओ गणनायक महाराज,

सुमिरा जोडू दोनों हाथ,

गजानंद मैहर करो,

गजानन मैहर करो ॥

एकदंत है दयावंत है,

चारो भुजाओ वाले,

एकदंत है दयावंत है,

चारो भुजाओ वाले,

लम्बोदर रिद्धि सिद्धि दाता,

विघ्न मिटाने वाले,

लम्बोदर रिद्धि सिद्धि दाता,

विघ्न मिटाने वाले,

लाये मोदक भर भर थाल,

जिमो शिव गौरी के लाल,

गजानन मैहर करो,

गजानन मैहर करो ॥


गणपति बाप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया ॥

अद्भुत तेरा रूप गजानन,

अद्भुत तेरी माया,

अद्भुत तेरा रूप गजानन,

अद्भुत तेरी माया,

मात पिता की सेवा कर,

वरदान अनोखा पाया,

मात पिता की सेवा कर,

वरदान अनोखा पाया,

बन गए देवो में सिरमौर,

तुझ बिन मिले ना कोई ठौर,

गजानंद मैहर करो, गजानन मैहर करो ॥


गणपति बाप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया ॥

अगर किसी ने भूल आपको,

कारज कोई बनाया,

अगर किसी ने भूल आपको,

कारज कोई बनाया,

विघ्न हुए कारज सब अटके,

कोई काम ना आया,

विघ्न हुए कारज सब अटके,

कोई काम ना आया,

तुमसे हार गया संसार,

तेरी महिमा अपरंपार,

गजानंद मैहर करो,

गजानन मैहर करो।।


गणपति बाप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया ॥

नंदू मिलकर भक्त श्याम का,

तुमको प्रथम मनाये,

नंदू मिलकर भक्त श्याम का,

तुमको प्रथम मनाये,

बरसे रंग कृपा का तेरा,

जब हम श्याम रिझाये,

बरसे रंग कृपा का तेरा,

जब हम श्याम रिझाये,

वंदन तेरा हे गणराज,

रखना श्याम भक्त की लाज,

गजानंद मैहर करो, गजानन मैहर करो ॥


ओ गणनायक महाराज,

सुमिरा जोडू दोनों हाथ,

गजानंद मैहर करो,

गजानन मैहर करो ॥

गणपति बाप्पा मोरेया मंगल मूर्ति मोरेया ॥

जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है(Jab Jab Inke Bhakto Pe Koi Sankat Aata Hai)

जब जब इनके भक्तों पे,
कोई संकट आता है,

लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा (Lagan Tumse Laga Baithe Jo Hoga Dekha Jayega)

मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन,
तुम्हारे नाम से किस्मत मेरी सजा लू मैं,

अक्टूबर में इस दिन पड़ेगी विनायक चतुर्थी, जानें इस दिन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की तिथि है, जो ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के देवता हैं। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि प्राप्त होती है। विनायक चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी दोनों ही भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करने के अवसर हैं।

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे - भजन (Bhole Bhandari Sabke Hi Bhandar Bhare)

शिव है दयालु, शिव है दाता
शिव पालक है इस श्रिष्टि के

यह भी जाने