नवीनतम लेख

गणेश जी के नाम से भक्तो का, कल्याण होता है (Ganesh Ji Ke Naam Se Bhakto Ka Kalyan Hota Hai)

गणेश जी के नाम से भक्तो का,

कल्याण हमेशा होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


धन की देवी बनी तेरी दासी है,

तेरे दर्शन को अखियां ये प्यासी है,

चैन मिलता है तुझको रिझाने में,

कुछ नहीं है तेरे बिन ज़माने में,

तेरे ही साए के तले जिंदगी ये पल रही है,

बिना तेरे नाम के दुनिया में,

कोई काम कभी ना होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


कष्ट दुनिया के तू ही मिटाता है,

भूखे को तू ही रोटी खिलाता है,

आए दर पे तेरे हम सवाली है,

दया द्रष्टि अपनी करो,

हमपे ऐ कृपालु प्रभु,

काम क्रोध लोभ मोह छोड़े जो,

गुणगान उसी का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


अपनी अखियों में तुझको बसा ले हम,

अपनी पलकों में तुझको बिठा ले हम,

रूप तेरा प्रभु जग से न्यारा है,

गौरी भोले की अखियों का तारा है,

बढती ही जानती है लगन,

देख तेरी मूर्ति हो,

तेरे ही प्रताप से दुनिया में,

हर काम सभी का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


मेरे लब पे तेरी ही कहानी हो,

तेरी भक्ति मेरी जिंदगानी हो,

मेरे मन में सदा तेरी मूरत हो,

मेरी आँखों में तेरी ही सूरत हो,

दिल में सदा जलती रहे,

ज्योति तेरे ज्ञान की हो,

नाम तेरा दिल से जो लेते है,

सम्मान उन्ही का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


गणेश जी के नाम से भक्तो का,

कल्याण हमेशा होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥

मेरा भोला हे भंडारी, जटाधारी अमली (Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Amali)

मेरा शिव भोला भंडारी,
जटाधारी अमली,

मंगल की सेवा सुन मेरी देवाMangal Ki Sewa Sun Meri Deva)

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,
हाथ जोड तेरे द्वार खडे ।

राम नाम के दीवाने, पूजे जिनको दुनिया माने(Ram Naam Ke Deewane Puje Jinko Duniya Mane)

राम नाम के दीवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने,

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं (Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Nahi)

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, ,br> बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा,

यह भी जाने