नवीनतम लेख

राम नाम के दीवाने, पूजे जिनको दुनिया माने(Ram Naam Ke Deewane Puje Jinko Duniya Mane)

राम नाम के दीवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


राम रंग में रंगे हैं बाला,

रघुवर के हैं प्यारे,

पग पग पल पल बाबा ने,

रघुवर के काज संवारे,

ना भक्त कोई मेरे बाला सा,

इनकी शक्ति दुनिया माने,

भक्ति दुनिया जाने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


मूर्छा में जब पड़े लखन थे,

सब की आस थी टूटी,

उठा के लेके पर्वत आये,

पर्वत पे थी बूटी,

बलशाली ना कोई बजरंग सा,

राम जो कह दे पल में बाबा,

उनकी बात को माने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


महादेव के रूद्र ग्यारवें,

बाबा तुम हो कहाए,

पवन देव से उड़ना सीखा,

विद्या सूर्य से पाए,

दानी ना ज्ञानी कोई बाबा सा,

भर देते भण्डारे बाबा,

नाम जो इनका माने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


राम नाम के दीवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥

वार्षिक श्राद्ध पूजा विधि

हिंदू धर्म में श्राद्ध पूजा का विशेष महत्व है। यह पितरों यानी पूर्वजों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक प्रमुख अनुष्ठान है। जो सदियों से हिंदू संस्कृति में करा जाता है। श्राद्ध संस्कार में पिंडदान, और ब्राह्मण भोजन कराया जाता है।

नारायण कवच (Narayana Kavach)

ॐ हरिर्विदध्यान्मम सर्वरक्षां न्यस्ताङ्घ्रिपद्मः पतगेन्द्रपृष्ठे।

है हारें का सहारा श्याम (Hai Haare Ka Sahara Shyam)

है हारे का सहारा श्याम,
लखदातार है तू ॥

भीष्म अष्टमी की पूजा विधि

सनातन धर्म में भीष्म अष्टमी का विशेष महत्व माना गया है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को ‘भीष्म अष्टमी’ कहा जाता है।