नवीनतम लेख

राम नाम के दीवाने, पूजे जिनको दुनिया माने(Ram Naam Ke Deewane Puje Jinko Duniya Mane)

राम नाम के दीवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


राम रंग में रंगे हैं बाला,

रघुवर के हैं प्यारे,

पग पग पल पल बाबा ने,

रघुवर के काज संवारे,

ना भक्त कोई मेरे बाला सा,

इनकी शक्ति दुनिया माने,

भक्ति दुनिया जाने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


मूर्छा में जब पड़े लखन थे,

सब की आस थी टूटी,

उठा के लेके पर्वत आये,

पर्वत पे थी बूटी,

बलशाली ना कोई बजरंग सा,

राम जो कह दे पल में बाबा,

उनकी बात को माने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


महादेव के रूद्र ग्यारवें,

बाबा तुम हो कहाए,

पवन देव से उड़ना सीखा,

विद्या सूर्य से पाए,

दानी ना ज्ञानी कोई बाबा सा,

भर देते भण्डारे बाबा,

नाम जो इनका माने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


राम नाम के दीवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥

माँ! मुझे तेरी जरूरत है(Maa! Mujhe Teri Jarurat Hai)

माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कब डालोगी, मेरे घर फेरा

Sher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye (शेर पे सवार होके आजा शेरावालिए)

शेर पे सवार होके आजा शेरा वालिये। (शेर पे सवार होके आजा शेरा वालिये।)

कांच ही बांस के बहंगिया (Kaanch Hi Baans Ke Bahangiya)

कांच ही बांस के बहंगिया,
बहंगी लचकति जाए।

फाल्गुन में राशिनुसार उपाय

फाल्गुन महीना हिंदू कैलेंडर में साल का आखिरी महीना होता है। इस महीने ग्रीष्म ऋतु का आगमन होने लगता है। होली और महाशिवरात्रि जैसे महत्वपूर्ण त्योहार भी इसी महीने में आते हैं।