नवीनतम लेख

मेरा भोला हे भंडारी, जटाधारी अमली (Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Amali)

मेरा शिव भोला भंडारी,

जटाधारी अमली,

जटाधारी अमली,

जटाधारी अमली,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


कहाँ रहे तेरा बैल नंदीया,

कहाँ रहे गणेश,

कहाँ रहे मेरा भोला शंकर,

लम्बे लम्बे केश,

उसदा जोगीयां वाला भेष,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


वन में रहे मेरा बैल नंदीया,

मंदिर रहे गणेश,

ऊपर कैलाशा भोले शंकर,

लम्बे लम्बे केश,

उसदा जोगीयां वाला भेष,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


क्या खाए मेरा बैल नंदीया,

खाए गणेश,

क्या खाए मेरा भोला शंकर,

लम्बे लम्बे केश,

उसदा जोगीयां वाला भेष,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


घास खाए मेरा बैल नंदीया,

लड्डू खाए गणेश,

भंग पीये मेरा भोला शंकर,

लम्बे लम्बे केश,

उसदा जोगीयां वाला भेष,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


मेरा शिव भोला भंडारी,

जटाधारी अमली,

जटाधारी अमली,

जटाधारी अमली,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


मैं थाने सिवरू गजानन देवा - भजन (Main Thane Sivaru Gajanan Deva)

मैं थाने सिवरू गजानन देवा,
वचनों रा पालनहारा जी ओ ॥

माँ अंजनी के लाला मेरा, एक काम कर दे(Maa Anjani Ke Lala Mera Ek Kaam Kar De)

माँ अंजनी के लाला मेरा,
एक काम कर दे,

मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचैया: भजन (Main Hun Sharan Me Teri)

मैं हूँ शरण में तेरी,
संसार के रचैया,

भजामि शंकराये नमामि शंकराये (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

यह भी जाने