नवीनतम लेख

मेरा भोला हे भंडारी, जटाधारी अमली (Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Amali)

मेरा शिव भोला भंडारी,

जटाधारी अमली,

जटाधारी अमली,

जटाधारी अमली,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


कहाँ रहे तेरा बैल नंदीया,

कहाँ रहे गणेश,

कहाँ रहे मेरा भोला शंकर,

लम्बे लम्बे केश,

उसदा जोगीयां वाला भेष,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


वन में रहे मेरा बैल नंदीया,

मंदिर रहे गणेश,

ऊपर कैलाशा भोले शंकर,

लम्बे लम्बे केश,

उसदा जोगीयां वाला भेष,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


क्या खाए मेरा बैल नंदीया,

खाए गणेश,

क्या खाए मेरा भोला शंकर,

लम्बे लम्बे केश,

उसदा जोगीयां वाला भेष,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


घास खाए मेरा बैल नंदीया,

लड्डू खाए गणेश,

भंग पीये मेरा भोला शंकर,

लम्बे लम्बे केश,

उसदा जोगीयां वाला भेष,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


मेरा शिव भोला भंडारी,

जटाधारी अमली,

जटाधारी अमली,

जटाधारी अमली,

मेरा शिव भोंला भंडारी,

जटाधारी अमली ॥


श्याम ने रंगस्या जी: भजन (Shyam Ne Rangsya Ji)

मेलो फागण को खाटू में चालो,
श्याम ने रंगस्या जी,

भगवा रंग चढ़ा है ऐसा, और रंग ना भाएगा (Bhagwa Rang Chadha Hai Aisa Aur Rang Na Bhayega)

भगवा रंग चढ़ा है ऐसा,
और रंग ना भाएगा,

मिल कहो गर्व से हिन्दू है हम(Mil Kaho Garv Se Hindu Hain Ham)

मिल कहो गर्व से हिन्दू है हम,
यह हिन्दूस्तान हमारा,

मन की मुरादें, पूरी कर माँ(Mann Mi Muraden Poori Kar Maa)

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी ।

यह भी जाने