नवीनतम लेख

गंगा किनारे चले जाणा (Ganga Ke Kinare Chale Jana)

बम बम बम बम भोला

बम बम बम बम भोला

बम बम बम बम भोला

बम बम बम बम भोला


कह गए साधु, कह गए कबीरा

कह गए साधु कह गए फकीरा

क्या तेरा क्या मेरा कबीरा

सारा ये खेल है तक़्दीरों का

सारा ये खेल है तक़्दीरों का

क्या तूने ले जाना सब यही रह जाना


मिटदि है मूरत, जिन्दी ये वाणी है

गंगा किनारे चले जाणा

मुड़के फिर नहीं आणा


ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला

ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला

ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला

ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला

आग लगे जर जाणा

मुड़के फिर नहीं आणा


मिटदि है मूरत, जिन्दी ये वाणी है

गंगा किनारे चले जाणा

मुड़के फिर नहीं आणा


ये जीवन तेरा माटी का पुतला

ये जीवन तेरा माटी का पुतला

ये जीवन तेरा माटी का पुतला

ये जीवन तेरा माटी का पुतला

माटी में ही मिल जाणा

गंगा किनारे चले जाणा


मिटदि है मूरत, जिन्दी ये वाणी है

गंगा किनारे चले जाणा

मुड़के फिर नहीं आणा


ये जीवन तेरा मोह के धागे

ये जीवन तेरा मोह के धागे

ये जीवन तेरा मोह के धागे

ये जीवन तेरा मोह के धागे

गाँठ लगे टूट जाणा

मुड़के फिर नहीं आणा


मिटदि है मूरत, जिन्दी ये वाणी है

गंगा किनारे चले जाणा

मुड़के फिर नहीं आणा


मिटदि है मूरत, जिन्दी ये वाणी है

गंगा किनारे चले जाणा

मुड़के फिर नहीं आणा


तेरे अपने ही तुझको जलायेंगे

कुछ दिन रोयेंगे फिर भूल जायेंगे

तेरे अपने ही तुझको जलायेंगे

कुछ दिन रोयेंगे फिर भूल जायेंगे

फिर भूल जायेंगे फिर भूल जायेंगे


ओ गंगा किनारे चले जाणा

मुड़के फिर नहीं आणा


बम बम बम बम भोला

बम बम बम बम भोला

बम बम बम बम भोला

बम बम बम बम भोला

तुम जो कृपा करो तो, मिट जाये विपदा सारी(Tum Jo Kripa Karo To Mit Jaye Vipda Sari)

तुम जो कृपा करो तो,
मिट जाये विपदा सारी,

राम का हर पल ध्यान लगाए, राम नाम मतवाला (Ram Ka Har Pal Dhyan Lagaye Ram Naam Matwala)

राम का हर पल ध्यान लगाए,
राम नाम मतवाला,

हरियाली अमावस्या : पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने और पर्यावरण संरक्षण का अनोखा पर्व

आज 4 अगस्त यानी रविवार को हरियाली अमावस्या है, ये तिथि भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास की एक विशेष तिथि है जो हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। माना जाता है कि साल के इस समय धरती हरियाली की चादर से ढक जाती है इसलिए श्रावण अमावस्या को हरियाली का त्यौहार कहा जाता है।

शेरावाली के दरबार में, होती है सुनवाई (Sherawali Ke Darbar Mein Hoti Hai Sunwai)

शेरावाली के दरबार में,
होती है सुनवाई,

यह भी जाने