नवीनतम लेख

हनुमान ने कर दिया काम, चुटकी बजाई करके (Hanuman Ne Kar Diya Kaam Chutki Bajay Karke)

सारे हार गए जोर लगाई करके,

हनुमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


सीता को रावण हर लाया,

चिंतित थे श्री राम,

सात समंदर लांघे कैसे,

कौन करे ये काम,

सिया की सुध ल्याया,

लंका जलाई करके,

हनूमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


शक्ति बाण लगी लक्ष्मण को,

घबराए श्री राम,

कौन है ऐसा वीर,

बचाए लक्ष्मण जी के प्राण,

बचाया लक्ष्मण को,

संजीवन लाए करके,

हनूमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


भक्तों का ये संकट काटे,

संकट मोचन नाम,

‘सौरभ मधुकर’ बजरंगी का,

सालासर में धाम,

अपने भक्तो को,

गले से लगाए करके,

हनूमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


सारे हार गए जोर लगाई करके,

हनुमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥

मेरा मन पंछी ये बोले, उड़ वृन्दावन जाऊँ (Mera Man Panchi Ye Bole Ud Vrindavan Jaau)

मेरा मन पंछी ये बोले,
उड़ वृन्दावन जाऊँ,

जय गणेश गणनाथ दयानिधि (Jai Ganesh Gananath Dayanidhi)

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

राम लला जन्मे है, थाल बजाओ रे (Ram Lalla Jamne Hai Thal Bajao Re)

आज बड़ा ही शुभ दिन,
मंगलाचार सुनाओ रे,

मेरी विपदा टाल दो आकर (Meri Vipda Taal Do Aakar)

मेरी विपदा टाल दो आकर,
हे जग जननी माता ॥

यह भी जाने