नवीनतम लेख

हनुमान ने कर दिया काम, चुटकी बजाई करके (Hanuman Ne Kar Diya Kaam Chutki Bajay Karke)

सारे हार गए जोर लगाई करके,

हनुमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


सीता को रावण हर लाया,

चिंतित थे श्री राम,

सात समंदर लांघे कैसे,

कौन करे ये काम,

सिया की सुध ल्याया,

लंका जलाई करके,

हनूमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


शक्ति बाण लगी लक्ष्मण को,

घबराए श्री राम,

कौन है ऐसा वीर,

बचाए लक्ष्मण जी के प्राण,

बचाया लक्ष्मण को,

संजीवन लाए करके,

हनूमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


भक्तों का ये संकट काटे,

संकट मोचन नाम,

‘सौरभ मधुकर’ बजरंगी का,

सालासर में धाम,

अपने भक्तो को,

गले से लगाए करके,

हनूमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


सारे हार गए जोर लगाई करके,

हनुमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥

काली सहस्त्रनाम (Kali Sahastranam)

श्मशान-कालिका काली भद्रकाली कपालिनी ।

सच्चे मन से माँ की, ज्योत तुम जगाओ (Sacche Man Se Maa Ki Jyot Tum Jagao)

सच्चे मन से माँ की,
ज्योत तुम जगाओ,

हरि नाम नहीं तो जीना क्या (Hari Nam Nahi Too Jeena Kya)

हरि नाम नहीं तो जीना क्या
अमृत है हरि नाम जगत में,

जपूं नारायणी तेरो नाम (Japu Narayani Tero Naam)

जपूँ नारायणी तेरो नाम,
राणीसती माँ झुँझनवाली,

यह भी जाने