नवीनतम लेख

हम सब मिलके आये, दाता तेरे दरबार (Hum Sab Milke Aaye Data Tere Darbar)

हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


लेकर दिल मे फरियाद,

करते हम तुमको याद


जब हो मुश्किल की घड़िया,

माँगे तुम से इमदाद


सबसे बढ़के ऊँचा,

जग मे तेरा दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


चाहे दिन हो विपरीत,

होवे तुमसे ही प्रीत

सच्ची श्रद्धा से गावे,

तेरी भक्ति के गीत


होवे सबका प्रभुजी,

तेरे चरणो मे प्यार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


होवे जब संध्याकाल,

होके निर्मल तत्काल

अपना मस्तक झुकाके,

करके तेरा ख़याल


तेरे दर पे आकर,

बैठे सारा परिवार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भरदे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार

ज्योत से ज्योत जगाते चलो (Jyot Se Jyot Jagate Chalo)

ज्योत से ज्योत जगाते चलो,
ज्योत से ज्योत जगाते चलो

मकर संक्रांति पर सूर्य को अर्घ्य कैसे दें

हिंदू धर्म में मकर संक्रांति को सूर्यदेव की उपासना और शनिदोष से मुक्ति के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस दिन सूर्यदेव अपने पुत्र शनिदेव के घर आते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, साल में 12 संक्रांतियां होती हैं।

ना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकार (Na Mann Hun Na Buddhi Na Chit Ahankar)

ना मन हूँ, ना बुद्धि, ना चित अहंकार
ना जिव्या नयन नासिका करण द्वार

यह भी जाने