नवीनतम लेख

जागो वंशीवारे ललना, जागो मोरे प्यारे (Jago Bansivare Lalna Jago More Pyare)

जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।

जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।


रजनी बीती भोर भयो है,

घर घर खुले किवारे ।

गोपी दही मथत सुनियत है,

कंगना के झनकारे ।


जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।

जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।


उठो लालजी भोर भयो है,

सुर नर ठाढे द्वारे ।

ग्वाल बाल सब करत कुलाहल,

ग्वाल बाल सब करत कुलाहल,

जय जय शब्द उचारे ।


जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।

जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।


माखन रोटी हाथ में लीजे,

गौवन के रखवारे ।

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,

सरन आया को तारे ।


जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।

जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।


Movie: Meera (1979)

Music Director: Pt. Ravi Shankar

Singers: Vani Jairam

Director: Gulzar


गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का मुहूर्त

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा का विधान है। इसी लिए विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता गणेश जी को समर्पित गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि का बनी रहती है।

कहन लागे मोहन मैया मैया (Kahan Lage Mohan Maiya Maiya)

कहन लागे मोहन मैया मैया,
पिता नंद महर सों बाबा बाबा,

राधा रानी को भयो अवतार बधाई बाज रही(Radha Rani Ko Nhayo Avtar)

राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही,

यह भी जाने