नवीनतम लेख

जहाँ राम की चर्चा होती, आता बजरंग बाला (Jahan Ram Ki Charcha Hoti Aata Bajrang Bala)

जहाँ राम की चर्चा होती,

आता बजरंग बाला,

मेरा बजरंग बाला,

ओ मेरा बजरंग बाला,

राम नाम की धुन में नाचे,

होके ये मतवाला,

मेरा बजरंग बाला हो,

मेरा बजरंग बाला ॥


राम नाम की माला,

हर दम मेरा बाला जपता,

राम नाम को लेकर,

हर काम को पूरा करता,

चुटकी में हर काम को करता,

मेरा बजरंग बाला,

मेरा बजरंग बाला हो,

मेरा बजरंग बाला ॥


लक्ष्मण की जी की मुरछा से जब,

राम का मन घबराया,

संजीव बूटी लाकर के,

लक्ष्मण का प्राण बचाया,

सीता माँ का पता लगाके,

सारी लंका को जलाया,

मेरा बजरंग बाला,

मेरा बजरंग बाला हो,

मेरा बजरंग बाला ॥


भूत पिसाच निकट नहीं आवे,

जब हनुमत नाम उचारा,

भक्त शिरोमणि राम दुलारा,

पूजे जग इन्हें सारा,

‘मिट्ठू’ केसरी नंदन ये तो,

लाल लंगोटे वाला,

मेरा बजरंग बाला,

मेरा बजरंग बाला हो,

मेरा बजरंग बाला ॥


जहाँ राम की चर्चा होती,

आता बजरंग बाला,

मेरा बजरंग बाला,

ओ मेरा बजरंग बाला,

राम नाम की धुन में नाचे,

होके ये मतवाला,

मेरा बजरंग बाला हो,

मेरा बजरंग बाला ॥


मेरे गणराज आये है (Mere Ganaraj Aaye Hai)

वक्रतुण्ड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभ:,

ओम अनेक बार बोल (Om Anek Bar Bol Prem Ke Prayogi)

ओम अनेक बार बोल, प्रेम के प्रयोगी।
है यही अनादि नाद, निर्विकल्प निर्विवाद।

बिसर गई सब तात पराई (Bisar Gai Sab Taat Paraai)

बिसर गई सब तात पराई,
जब ते साध संगत मोहे पाई,

शमसानो के वासी हो, भूतों का है साथ(Shamshano Ke Vasi Ho Bhuto Ka Hai Sath)

शमसानो के वासी हो,
भूतों का है साथ,

यह भी जाने