नवीनतम लेख

झंडा हनुमान का, सालासर धाम का: भजन (Jhanda Hanuman Ka Salasar Dham Ka)

संकट काटे पलभर में ये,

भक्तों सारे जहान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


बालाजी की लाल ध्वजा की,

महिमा अपरम्पार है,

इस झंडे को जो भी थामे,

मिलता इनका प्यार है,

नाम लिखा है इसके ऊपर,

नाम लिखा है इसके ऊपर,

जगत पिता श्री राम का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


जिसके घर में लाल ध्वजा ये,

फर फर कर लहराती है,

उस घर में फिर सारी खुशियां,

दौड़ी दौड़ी आती है,

उस परिवार पे पहरा रहता,

उस परिवार पे पहरा रहता,

वीर बलि बलवान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


लाल लंगोटा हाथ में सोटा,

हनुमत की पहचान है,

राम नाम का है मतवाला,

सीने में सियाराम है,

राम की धून में नाचे ‘सोनू’,

राम की धून में नाचे ‘सोनू’,

दीवाना इस नाम का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


संकट काटे पलभर में ये,

भक्तों सारे जहान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


आओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की (Aao Sab Mahima Gaaye Milke Hanuman Ki)

आओ सब महिमा गाये,
मिल के हनुमान की,

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है (Unche Unche Pahado Pe Maiya Ji Ka Basera Hai)

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है,

सच्चे मन से माँ की, ज्योत तुम जगाओ (Sacche Man Se Maa Ki Jyot Tum Jagao)

सच्चे मन से माँ की,
ज्योत तुम जगाओ,

विष्णु चालीसा पाठ

शास्त्रों के अनुसार, पापमोचनी एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन व्रत करने और भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना करने से भक्त के सभी पाप समाप्त होते हैं।

यह भी जाने