नवीनतम लेख

झंडा हनुमान का, सालासर धाम का: भजन (Jhanda Hanuman Ka Salasar Dham Ka)

संकट काटे पलभर में ये,

भक्तों सारे जहान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


बालाजी की लाल ध्वजा की,

महिमा अपरम्पार है,

इस झंडे को जो भी थामे,

मिलता इनका प्यार है,

नाम लिखा है इसके ऊपर,

नाम लिखा है इसके ऊपर,

जगत पिता श्री राम का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


जिसके घर में लाल ध्वजा ये,

फर फर कर लहराती है,

उस घर में फिर सारी खुशियां,

दौड़ी दौड़ी आती है,

उस परिवार पे पहरा रहता,

उस परिवार पे पहरा रहता,

वीर बलि बलवान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


लाल लंगोटा हाथ में सोटा,

हनुमत की पहचान है,

राम नाम का है मतवाला,

सीने में सियाराम है,

राम की धून में नाचे ‘सोनू’,

राम की धून में नाचे ‘सोनू’,

दीवाना इस नाम का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


संकट काटे पलभर में ये,

भक्तों सारे जहान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


प्रदोष व्रत पर इन चीजों का करें दान

विवाह एक पवित्र और 16 महत्वपूर्ण संस्कारों में से एक है, जो दो आत्माओं को जोड़ता है। लेकिन कई बार वैवाहिक जीवन में समस्याएं और बाधाएं आ जाती हैं, जो जीवन को कठिन बना देती हैं। ऐसे में प्रदोष व्रत एक शक्तिशाली तरीका है, जो विवाह की बाधाओं को दूर करने में मदद कर सकता है।

माँ सरस्वती! मुझको नवल उत्थान दो (Mujhko Naval Utthan Do, Maa Saraswati Vardan Do)

मुझको नवल उत्थान दो ।
माँ सरस्वती! वरदान दो ॥

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए (Kishori Kuch Aisa Intazam Ho Jaye)

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ।
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ।

शिव मात पिता, शिव बंधू सखा (Shiv Maat Pita Shiv Bandhu Sakha)

शिव मात पिता,
शिव बंधू सखा,

यह भी जाने