नवीनतम लेख

कन्हैया मेरी लाज रखना: भजन (Kanhaiya Meri Laaj Rakhna)

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


जीवन सफ़र में जब भी मैं हारूँ,

तब मैं कन्हैया तुमको पुकारूँ,

बनके साथी दौड़े चले आना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


दिल रो रहा है लब मुस्कुराएँ,

तू सब जानता है तुझे क्या बतायें,

क्या हक़ीक़त है क्या है फसाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


मोह माया का लोभ ना देना,

मुझको झूठा रोब ना देना,

मेरे ऐबो से मुझको बचाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


झूठे भरोसे दुनिया दिलाए,

वक़्त पे कोई काम ना आए,

माधव रुक ना जाना करके बहाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥


एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैया मेरी लाज रखना,

मैने सब कुछ तुमको ही माना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना,

कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

अरे माखन की चोरी छोड़ साँवरे मैं समझाऊँ तोय (Are Makhan Ki Chori Chhod Sanvare Main Samjhau Toye)

अरे माखन की चोरी छोड़,
साँवरे मैं समझाऊँ तोय,

गणपति देवा मेरे गणपति देवा (Ganpati Deva Mere Ganpati Deva)

गणपति देवा मेरे गणपति देवा,
माता तेरी पार्वती,

प्रभु राम का बनके दीवाना (Prabhu Ram Ka Banke Deewana)

प्रभु राम का बनके दीवाना,
छमाछम नाचे वीर हनुमाना,

दर्श अमावस्या पूजा विधि

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या का विशेष महत्व है, जो पितरों की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए समर्पित मानी जाती है। इस दिन पितरों की पूजा करना, तर्पण देना और धूप देना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

यह भी जाने