नवीनतम लेख

करने वंदन चरणों में बजरंगी, दर पे हम तेरे रोज आएंगे - भजन (Karne Vandan Charno Me Bajrangi)

करने वंदन चरणों में बजरंगी,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे,

हो दर पे तेरे रोज आएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥


द्वार पे तेरी अपनी विपदा सुनाएंगे,

द्वार पे तेरी अपनी विपदा सुनाएंगे,

अपने ह्रदय का हम हाल सुनाएंगे,

अपने ह्रदय का हम हाल सुनाएंगे,

करने पूजन चरणों में महावीरा,

मंदिर में तेरे रोज आएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥



संकट हारी तेरी लीला अपार है,

संकट हारी तेरी लीला अपार है,

दिल में तुम्हारे अपने भक्तो का प्यार है,

दिल में तुम्हारे अपने भक्तो का प्यार है,

करके अर्चन चरणों में मारुतिनंदन,

भक्ति के गीत रोज गाएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥



श्रद्धा सुमन हम तुमको चढ़ाएंगे,

श्रद्धा सुमन हम तुमको चढ़ाएंगे,

दीपक जलाएंगे आरती दिखाएंगे,

दीपक जलाएंगे आरती दिखाएंगे,

करने पूजन चरणों में अंजनीलल्ला,

हवन में नित प्रीत लाएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥



करने वंदन चरणों में बजरंगी,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे,

हो दर पे तेरे रोज आएंगे,

दर पे हम तेरे रोज आएंगे ॥

अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर (Apne Premi Ko Mere Baba Itna Bhi Majboor Na Kar)

अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर,

परदेस जा रहे हो, कैसे जियेंगे हम (Parades Ja Rahe Ho, Kaise Jiyenge Hum)

परदेस जा रहे हो,
कैसे जियेंगे हम,

शिव मात पिता, शिव बंधू सखा (Shiv Maat Pita Shiv Bandhu Sakha)

शिव मात पिता,
शिव बंधू सखा,

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो (Prayer Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho )

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

यह भी जाने