नवीनतम लेख

कीर्तन रचो है म्हारे आंगने(Kirtan Racho Hai Mhare Angane)

कीर्तन रचो है म्हारे आंगने,

आओ-आओ गौरा जी रा लाल,

कारज सफल करो ।


रिधि-सिद्धि ने सागे लया,

जो अनधन सा भरे जो भंडार,

कारज सफल करो ।


आओ-आओ गौरा जी रा लाल,

कारज सफल करो ।


सोने री थाली में मोदक ल्याया बाबा,

थे पाओ गोरा जी रा लाल

कारज सफल करो ।


आओ-आओ गौरा जी रा लाल,

कारज सफल करो ।


फुल्डा माला लाया विनायक,

म्हारे सिर पर रख दीज्यो हाथ,

कारज सफल करो ।


आओ-आओ गौरा जी रा लाल,

कारज सफल करो ।

चलो राम के धाम अयोध्या राम बुलाते है (Chalo Ram Ke Dham Ayodhya, Ram Bulate Hain)

श्री राम के भक्त सुनो,
ले भगवा हाथ में निकलो तुम

बालाजी तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Balaji Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rjhane Aaya Hun)

बालाजी तुम्हारे चरणों में,
मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥

मेरे भोले की सवारी आज आयी (Mere Bhole Ki Sawari Aaj ayi)

मेरे भोले की सवारी आज आयी,
मेरे शंकर की सवारी आज आयी,

चल काँवरिया, चल काँवरिया (Chal Kawariya, Chal Kawariya)

जय हो बैजनाथ
जय हो भोले भंडारी

यह भी जाने