नवीनतम लेख

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर (Kiya Tap Is kadar Hua Shiv Pe Asar)

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,

शुभ घड़ी आ गई फिर ख़ुशी छा गई,

रूप शिव जी का तेरे तो मन भा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


क्या वो बारात थी नाथो के नाथ की,

शिव से मिलने को गोरा भी बेताब थी,

आरती के दिए फूल माला लिए,

शिव के स्वागत में सारा नगर आ गया,

शिव के स्वागत में सारा नगर आ गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


देव गण झूमते भूत भी नाचते,

इनकी हुंकार सुनके सभी कांपते,

भोले लीला करे सखियाँ सारी डरे,

देखा गोरा ने मन उनका चकरा गया,

देखा गोरा ने मन उनका चकरा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


गोरा सोचे मेरा तो ये शंकर नहीं,

आँखे खोली तो शिव जैसा सुन्दर नहीं,

देखि सुन्दर छवि करते अचरज सभी,

ये चमत्कार कैसा गजब ढा गया,

ये चमत्कार कैसा गजब ढा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


खुश हिमाचल हुए माँ ने तोहफे दिए,

गोरा तैयार थी अब विदा के लिए,

छूटा बाबुल का घर चली शिव के नगर,

शिव की लीला सुनी तो मगन हो गया,

शिव की लीला सुनी तो मगन हो गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,

शुभ घड़ी आ गई फिर ख़ुशी छा गई,

रूप शिव जी का तेरे तो मन भा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥

सफला एकादशी का राशिफल

प्रत्येक माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में एकादशी व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत से पापों का नाश होता है और सुख-समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है।

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया - भजन (Paar Karenge Naiya Bhaj Krishna Kanhaiya)

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।
पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।

विष्णु चालीसा पाठ

शास्त्रों के अनुसार, पापमोचनी एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन व्रत करने और भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना करने से भक्त के सभी पाप समाप्त होते हैं।

गजेंद्र मोक्ष स्तोत्र (Gajendr Moksh Stotr )

एवं व्यवसितो बुद्ध्या समाधाय मनो हृदि।

यह भी जाने