नवीनतम लेख

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी (Kshama Karo Tum Mere Prabhuji)

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,

अब तक के सारे अपराध


धो डालो तन की चादर को,

लगे है उसमे जो भी दाग

॥ क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी...॥


तुम तो प्रभुजी मानसरोवर,

अमृत जल से भरे हुए


पारस तुम हो, इक लोहा मै,

कंचन होवे जो ही छुवे


तज के जग की सारी माया,

तुमसे कर लू मै अनुराग


धो डालो तन की चादर को,

लगे है उसमे जो भी दाग

॥ क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी...॥


काम क्रोध में फंसा रहा मन,

सच्ची डगर नहीं जानी


लोभ मोह मद में रहकर प्रभु,

कर डाली मनमानी


मनमानी में दिशा गलत लें,

पंहुचा वहां जहाँ है आग


धो डालो तन की चादर को,

लगे है उसमे जो भी दाग

॥ क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी...॥


इस सुन्दर तन की रचना कर,

तुमने जो उपकार किया


हमने उस सुन्दर तन पर प्रभु,

अपराधो का भार दिया


नारायण अब शरण तुम्हारे,

तुमसे प्रीत होये निज राग


क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,

अब तक के सारे अपराध


धो डालो तन की चादर को,

लगे है उसमे जो भी दाग

॥ क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी...॥

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी (Aapne Apna Banaya Meharbani Aapki)

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी,
हम तो इस काबिल ही ना थे,

शिव चालीसा

श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान।

देवता भी स्वार्थी थे, दौड़े अमृत के लिए (Dewata Bhi Swarthi The, Daude Amrat Ke Liye)

देवता भी स्वार्थी थे,
दौड़े अमृत के लिए,

प्रभु श्रीराम की पूजा कैसे करें?

प्रभु श्रीराम हिंदू धर्म के आदर्श पुरुष और भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। उन्हें रामचन्द्र, रघुकुलनायक, और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में भी पूजा जाता है।

यह भी जाने