नवीनतम लेख

मैं हर दिन हर पल हर लम्हा, माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ (Main Har Din Har Pal Har Lamha Maa Jwala Ke Gun Gata Hu)

मैं हर दिन हर पल हर लम्हा,

माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ,

आ गई माँ सिरसा में रहने,

सबको यूँ बतलाता हूँ ॥


भक्तों ने जा भवन तुम्हारे,

तुमको शीश नवाया माँ,

हाथ जोड़कर करी बिनती,

संग में चलो महामाया,

मैं बैठ सामने ज्योत तेरी के,

मीठे भजन सुनाता हूँ,

आ गई माँ सिरसा में रहने,

सबको यूँ बतलाता हूँ ॥


सुंदर सी चौकी पर माँ,

मखमल गद्दी लगवाउँ मैं,

रूप सिंगारन पुष्प सुगंधित,

ताजी कलियां लाऊं मैं,

मैं खुद दर्शन कर रोज सवेरे,

सबको दर्श कराता हूँ,

आ गई माँ सिरसा में रहने,

सबको यूँ बतलाता हूँ ॥


‘माँ भगवती सेवा दल’,

ये करे तुम्हारी सेवा माँ,

भोग लगाने लाते मैया,

हलवा पुरी मेवा माँ,

माँ सिरसा मे रहे वास तुम्हारा,

यही मैं अर्ज लगाता हूँ,

आ गई माँ सिरसा में रहने,

सबको यूँ बतलाता हूँ ॥


मैं हर दिन हर पल हर लम्हा,

माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ,

आ गई माँ सिरसा में रहने,

सबको यूँ बतलाता हूँ ॥

भगवान राम और माता शबरी की भेंट

माता शबरी रामायण की एक महत्वपूर्ण पात्र हैं, जिन्होंने भगवान राम की भक्ति में अपना जीवन समर्पित किया था। शबरी ने भगवान राम और माता सीता की प्रतीक्षा में वर्षों तक वन में निवास किया था।

तेरा जग है करें गुणगान, गजानन लम्बोदर(Tera Jag Hai Kare Gunagaan Gajaanan Lambodar)

तेरा जग है करे गुणगान,
गजानन लम्बोदर,

छोटी होली पर करें ये उपाय

फागुन मास की पूर्णिमा के दिन छोटी होली मनाई जाती है। इस साल छोटी होली 13 मार्च को मनाई जाएगी और ये मौका अपने घर में खुशहाली लाने का सबसे अच्छा समय है।

जनवरी में कब पड़ेगी स्कंद षष्ठी

स्कंद षष्ठी हर महीने शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव के बड़े पुत्र भगवान कार्तिकेय की पूजा की जाती है।

यह भी जाने