नवीनतम लेख

मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो (Maiya Kripa Kar Do Jholi Meri Bhar Do)

[माँ नाम लेना कोई शर्म नहीं है,

इससे बड़ा तो कोई करम नहीं है,

जिसमे माता की पूजा का जिक्र न हो,

ऐसा तो दुनिया में कोई धर्म नहीं है ]


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


भक्तो की करती हरदम रखवाली हो

हर संकट को पलभर में तुम टाली हो

फिर क्यों नहीं तुम पर,

भला अभिमान करेंगे

तेरा ध्यान करेंगे ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


मेरी विनती सुनकर मत ठुकरा देना

अपना बालक जान मुझे अपना लेना

अर्पण तुम्हारी सेवा में हम प्राण करेंगे

तेरा ध्यान करेंगे ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


दृष्टि दया शर्मा पे माँ अब तो करदो

अपने भक्तो की मैया झोली भरदो

हरदम तुम्हारे नाम का गुणगान करेंगे

नित ध्यान करेंगे ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।

मां अन्नपूर्णा चालीसा (Maa Annapurna Chalisa)

विश्वेश्वर पदपदम की रज निज शीश लगाय ।
अन्नपूर्णे, तव सुयश बरनौं कवि मतिलाय ।

Shri Guru Gorakhnath Chalisa (श्री गोरखनाथ चालीसा)

गणपति गिरजा पुत्र को । सुमिरूँ बारम्बार ।
हाथ जोड़ बिनती करूँ । शारद नाम आधार ॥

जिंदगी एक किराये का घर है - भजन (Zindgai Ek Kiraye Ka Ghar Hai)

जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा

Shiv Stuti: Ashutosh Shashank Shekhar ( शिव स्तुति: आशुतोष शशाँक शेखर )

आशुतोष शशाँक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,