नवीनतम लेख

मेरे बालाजी सरकार, के तो रंग निराले (Mere Balaji Sarkar Ke To Rang Nirale Hai)

मेरे बालाजी सरकार,

के तो रंग निराले,

दया द्रष्टि करते सब पर,

मेहंदीपुर वाले है,

मेरें बालाजी सरकार,

के तो रंग निराले ॥


रूप रंग है लाल लाल है,

कही तू काला काला,

मेहंदीपुर में सजके बैठा,

माँ अंजनी का लाला,

राम नाम की जपते रहते,

हरदम कंठी माला,

दर्शन मात्र से खुल जाता है,

बंद किस्मत का ताला,

लाखो की संख्या में,

आने जाने वाले है,

मेरें बालाजी सरकार,

के तो रंग निराले ॥


बल की कोई नहीं है सीमा,

ऐसे है बलधारी,

भुत प्रेत सब थर थर कांपे,

देख गदा बस भारी,

जिनकी चोखट पे आते,

जाते है सब नर नारी,

संकट मोचन संकट हरते,

जाने दुनिया सारी,

सोने की लंका को स्वयं,

जलाने वाले है,

मेरें बालाजी सरकार,

के तो रंग निराले ॥


बालाजी संग प्रेतराज,

भैरव का दर्शन पाएं,

लड्डू चावल उड़द से,

तीनो देव को भोग लगाएं,

श्रध्दा सुमन चढ़ा के,

अपना मन वांछित फल पाएं,

जिसके चरणों में धर ‘धीरज’,

अपना शीश झुकाएं,

‘अंजलि’ के स्वर में,

सब के सब गाने वाले है,

मेरें बालाजी सरकार,

के तो रंग निराले ॥


मेरे बालाजी सरकार,

के तो रंग निराले,

दया द्रष्टि करते सब पर,

मेहंदीपुर वाले है,

मेरें बालाजी सरकार,

के तो रंग निराले ॥

शाबर मंत्र क्यों पढ़ने चाहिए?

शाबर मंत्र भगवान शिव की विशेष कृपा का प्रतीक हैं, जो मनुष्य की समस्याओं को सहजता से हल करने के लिए बनाए गए। ये मंत्र संस्कृत के कठिन श्लोकों के विपरीत, क्षेत्रीय भाषाओं और बोली में रचे गए हैं, जिससे हर कोई इन्हें आसानी से पढ़ और उपयोग कर सकता है।

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी (Kshama Karo Tum Mere Prabhuji)

क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी,
अब तक के सारे अपराध

हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना (Hari Ji Meri Lagi Lagan Mat Todna)

हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लाला* जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,

गृह शांति पूजा विधि

हिंदू धर्म में एक परिवार के लिए उसका घर एक मंदिर की तरह होता है। ऐसे में वो नहीं चाहेगा, कि घर में किसी तरह की दिक्कत आए। इसी कारण से लोग घर के लिए गृह शांति पूजा करवाते हैं।

यह भी जाने