नवीनतम लेख

मुश्किल करे आसान जो, वो नाम तो हनुमान है (Mushkil Kare Aasan Jo Vo Naam To Hanuman Hai)

मुश्किल करे आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है,

ये बल के अतुलित धाम है,

महादेव के अवतार है ॥


सियाराम के कारज सँवारे,

लखन जी के प्राण उबारे,

राम जो सबके सहारे,

तुम बने उनके सहारे,

दुःख सिंधु से करे पार जो,

वो नाव तो हनुमान है,

मुश्किल करें आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है ॥


जिस मुख में इनका नाम है,

चिंता की फिर क्या बात है,

भटके नहीं जग में कभी,

जो हाथ इनके हाथ है,

कर दे असंभव को भी संभव,

मंत्र वो हनुमान है,

मुश्किल करें आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है ॥


मुश्किल करे आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है,

ये बल के अतुलित धाम है,

महादेव के अवतार है ॥

रघुवीर को, प्रणाम हमारा कह देना(Raghuvir Ko Pranam Hamara Keh Dena)

ओ जाने वाले रघुवीर को,
प्रणाम हमारा कह देना

करूँ वंदन हे शिव नंदन (Karu Vandan Hey Shiv Nandan )

करूँ वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,

रंगीलो मेरो बनवारी(Rangilo Mero Banwari)

मोहिनी मूरत प्यारी,
रंगीलो मेरो बनवारी,

शारदीय नवरात्रि पौराणिक कहानी

शारदीय नवरात्रि में नौ देवियों की पूजा की जाती है और यह शक्ति साधना का पर्व है। इस दौरान भक्तजन उपवास रखते हैं और विजयादशमी पर उत्सव मनाया जाता है।

यह भी जाने