नवीनतम लेख

मुश्किल करे आसान जो, वो नाम तो हनुमान है (Mushkil Kare Aasan Jo Vo Naam To Hanuman Hai)

मुश्किल करे आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है,

ये बल के अतुलित धाम है,

महादेव के अवतार है ॥


सियाराम के कारज सँवारे,

लखन जी के प्राण उबारे,

राम जो सबके सहारे,

तुम बने उनके सहारे,

दुःख सिंधु से करे पार जो,

वो नाव तो हनुमान है,

मुश्किल करें आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है ॥


जिस मुख में इनका नाम है,

चिंता की फिर क्या बात है,

भटके नहीं जग में कभी,

जो हाथ इनके हाथ है,

कर दे असंभव को भी संभव,

मंत्र वो हनुमान है,

मुश्किल करें आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है ॥


मुश्किल करे आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है,

ये बल के अतुलित धाम है,

महादेव के अवतार है ॥

बसंत पंचमी पर गुलाल क्यों चढ़ाते हैं?

हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। कहते हैं कि इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन सरस्वती पूजा की जाती है। इस साल बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी।

शंभू ये तेरी माया, कहीं है धूप कहीं है छाया(Shambhu Ye Teri M aya Kahin Hai Dhup Kahin Hai Chaya)

शंभू ये तेरी माया,
कहीं है धूप कहीं है छाया,

भज गोविन्दम्, भज गोविन्दम् - भजन (Bhaja Govindam, Bhaja Govindam)

भज गोविन्दम् भज गोविन्दम्,
गोविन्दं भज मूढ़मते।

भानु सप्तमी के विशेष उपाय

भानु सप्तमी हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखती है, जो सूर्य देव को समर्पित होती है। इस दिन सूर्य देव की पूजा और उपासना से न केवल जीवन में तेज और ऊर्जा प्राप्त होती है, बल्कि आयु, स्वास्थ्य और समृद्धि में भी वृद्धि होती है।

यह भी जाने