नवीनतम लेख

प्यारे हनुमान एक काम कर दे (Pyare Hanuman Ek Kaam Kar De)

राम के दुलारे एक काम कर दे,

प्यारे हनुमान एक काम कर दे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥


मेरे हृदय में ऐसा दीप जला दो,

तेरे चरणों में मेरा ध्यान लगा हो,

मेरे सिर पे भी बाला हाथ धर दे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥


पूजा पाठ जानू नहीं तेरी बालाजी,

तेरे हाथो में है डोर मेरी बालाजी,

जीवन नैया डोल रही पार करदे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥


सालासर वाले तेरा पार नहीं है,

मेहंदीपुर जैसा दरबार नहीं है,

मेरी झोली में भी थोड़ी भक्ति भरदे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥


तुमसा ना ज्ञानी ध्यानी कोई जग में,

सारी दुनिया ही झुके तेरे पग में,

‘चोखानी’ के दुःख सारे दूर कर दे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥


राम के दुलारे एक काम कर दे,

प्यारे हनुमान एक काम कर दे,

तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,

राम के दुलारे एक काम कर दे ॥

बलराम जी की पूजा कैसे करें?

बलराम जी, भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई और शेषनाग के अवतार माने जाते हैं। उन्हें हलधर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे हमेशा हाथ में हल धारण करते थे। बलराम जी शक्ति, बल और कृषि के देवता के रूप में पूजे जाते हैं।

पौष पूर्णिमा 2025

सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करने का विधान है। इस दिन से प्रयागराज में कल्पवास शुरू किया जाता है, इस दिन व्रत, स्नान दान करने से मां लक्ष्मी और विष्णु जी बेहद प्रसन्न होते हैं।

सोमवती अमावस्या पर 5 स्थानों पर जलाएं दीपक

सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। इसे पितरों और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने का उत्तम समय माना जाता है। विशेष रूप से सोमवती अमावस्या, जो इस बार 30 दिसंबर 2024 को पड़ रही है।

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया - भजन (Paar Karenge Naiya Bhaj Krishna Kanhaiya)

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।
पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।

यह भी जाने