नवीनतम लेख

राम नाम को रटने वाले जरा सामने आओ(Ram Naam Ko Ratne Wale Jara Samne Aao)

राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम,

कौन हो तुम क्या नाम है तुम्हारा

इतना तो बतलाओ तुम,

प्रभु राम का दास हूँ माता

चरणों में प्रणाम मेरा,

पवन पुत्र अंजनी का लाला

हनुमान है नाम मेरा ।


राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम ।

कैसे है मेरा प्राण नाथ जी

लेने मुझे कब आएँगे,

धरीज रखो हे माता प्रभु

जल्दी तुम्हे ले जाएंगे,

प्यासी-प्यासी इन अंखियो को

कब आकर दर्श दिखाएंगे,

मार के अभिमानी रावन को

माता तुम्हे छुड़ाएंगे ।

राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम ।


आज्ञा नहीं है मुझे प्रभु की

माता तुम्हें जो ले जाऊं,

व्याकुल मनवा धीर धरे ना

कैसे इसको समझाऊं,

मुझमे शक्ति इतनी माता

मैं बजरंगी कहलाऊँ,

मेरे प्रभु के प्यारे हनुमत

मैं तुम पे वारी जाऊँ ।

राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम ।


राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम,

कौन हो तुम क्या नाम है तुम्हारा

इतना तो बतलाऊ तुम,

प्रभु राम का दास हूँ माता

चरणों में प्रणाम मेरा,

पवन पुत्र अनजानी का लाला

हनुमान है नाम मेरा ।


राम नाम को रटने वाले

जरा सामने आओ तुम ।

छूम छूूम छननन बाजे, मैय्या पांव पैंजनिया (Chum Chumu Channan Baje Maiya Paon Panjaniya)

छूम छूूम छननन बाजे,
मैय्या पांव पैंजनिया।

शिव अद्भुत रूप बनाए (Shiv Adbhut Roop Banaye)

शिव अद्भुत रूप बनाए,
जब ब्याह रचाने आए ॥

तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ (Tumhi Me Ye Jivan Jiye Ja Raaha Hoon)

तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ
जो कुछ दे रहें हो लिए जा रहा हूँ ॥

वैकुंठ द्वारम, तिरूमाला मंदिर

वैकुंठ एकादशी 10 से 19 जनवरी 2025 तक मनाई जाएगी। वैकुंठ एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा बहुत ही शुभ और फलदायी मानी जाती है।

यह भी जाने