नवीनतम लेख

रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति(Riddhi Siddhi Ke Data Suno Ganpati )

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति ॥


श्लोक ॥


सारी चिंता छोड़ दो,

चिंतामण के द्वार,

बिगड़ी बनायेंगे वही,

विनती कर स्वीकार,

बड़े बड़े कारज सभी,

पल मे करे साकार,

बड़े गणपति का है साथ,

सच्चा ये दरबार,

सिध्द हो हर कामना,

सिध्दिविनायक धाम,

खजराना मे आन बसे मेरे,

शिव गौरी के लाल ॥


रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति,

आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,

पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,

लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति ॥


सर झुकाता हूँ चरणों मे सुन लीजिये,

आज बिगड़ी हमारी बना लीजिये,

ना तमन्ना है धन की ना सर ताज की,

तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति ॥


तेरी भक्ति का दील मे नशा चूर हो,

बस आँखो मे बाबा तेरा नूर हो,

कण्ठ पे शारदा माँ हमेशा रहे,

रिध्धि सिध्धि का वर ही हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति ॥


सारे देवों मे गुणवान दाता हो तुम,

सारे वेदों मे ज्ञानो के ज्ञाता हो तुम,

ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहे,

बस यही ज़िन्दगानी हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति ॥


रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,

आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,

पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,

लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति ॥

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर (Kiya Tap Is kadar Hua Shiv Pe Asar)

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,
तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,

शुक्रवार की पूजा विधि

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन विशेष रूप से देवी लक्ष्मी से जुड़ा होता है। इसे लक्ष्मी व्रत या शुक्रवार व्रत के रूप में मनाया जाता है।

भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है (Bhole Ki Kripa Se Hamare Thaat Nirale Hai)

भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,

कृपा करे रघुनाथ जी, म्हने सत देवे सीता माता (Kripa Kare Raghunath Ji Mhane Sat Deve Sita Mata)

कृपा करे रघुनाथ जी,
म्हने सत देवे सीता माता,

यह भी जाने