नवीनतम लेख

रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति(Riddhi Siddhi Ke Data Suno Ganpati )

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति ॥


श्लोक ॥


सारी चिंता छोड़ दो,

चिंतामण के द्वार,

बिगड़ी बनायेंगे वही,

विनती कर स्वीकार,

बड़े बड़े कारज सभी,

पल मे करे साकार,

बड़े गणपति का है साथ,

सच्चा ये दरबार,

सिध्द हो हर कामना,

सिध्दिविनायक धाम,

खजराना मे आन बसे मेरे,

शिव गौरी के लाल ॥


रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति,

आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,

पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,

लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति ॥


सर झुकाता हूँ चरणों मे सुन लीजिये,

आज बिगड़ी हमारी बना लीजिये,

ना तमन्ना है धन की ना सर ताज की,

तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति ॥


तेरी भक्ति का दील मे नशा चूर हो,

बस आँखो मे बाबा तेरा नूर हो,

कण्ठ पे शारदा माँ हमेशा रहे,

रिध्धि सिध्धि का वर ही हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति ॥


सारे देवों मे गुणवान दाता हो तुम,

सारे वेदों मे ज्ञानो के ज्ञाता हो तुम,

ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहे,

बस यही ज़िन्दगानी हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति ॥


रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,

आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,

पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,

लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,

रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति ॥

खाटुश्याम चालीसा (Khatushyam Chalisa )

श्री गुरु चरणन ध्यान धर, सुमीर सच्चिदानंद ।

कृष्ण कन्हैया बंसी बजैया (Krishna Kanhaiya Bansi Bajaiya)

कृष्ण कन्हैया बंसी बजैया,
नंदलाला घनश्याम रे,

खोलो समाधी भोले शंकर, मुझे दरश दिखाओ(Kholo Samadhi Bhole Shankar Mujhe Darsh Dikhao)

खोलो समाधी भोले शंकर,
मुझे दरश दिखाओ,

पौष पूर्णिमा 2025

सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करने का विधान है। इस दिन से प्रयागराज में कल्पवास शुरू किया जाता है, इस दिन व्रत, स्नान दान करने से मां लक्ष्मी और विष्णु जी बेहद प्रसन्न होते हैं।

यह भी जाने