नवीनतम लेख

तुम्हारी याद आती है, बताओ क्या करें मोहन(Tumhari Yaad Aati Hai Batao Kya Karen Mohan)

तुम्हारी याद आती है,

बताओ क्या करें मोहन,

तुम्हारी याद आती हैं,

बताओ क्या करें मोहन ॥


सुबह और शाम आती हैं,

रात भर वो रुलाती हैं,

चैन हमको नही आता,

चैन हमको नही आता,

बताओ क्या करें मोहन,

तुम्हारी याद आती हैं,

बताओ क्या करें मोहन ॥


चलूँ जब वो न चलने दे,

रूकूं जब वो न रुकने दे,

मिलूँ औरों से न मिलने दे,

मिलूँ औरों से न मिलने दे,

बताओ क्या करें मोहन,

तुम्हारी याद आती हैं,

बताओ क्या करें मोहन ॥


तुम्हारी ये और तुम इसके,

हमारी कौन चलने दे,

ये जब जाएगी तुम आओ,

ये जब जाएगी तुम आओ,

बताओ क्या करें मोहन,

तुम्हारी याद आती हैं,

बताओ क्या करें मोहन ॥


तुम्हारी याद आती है,

बताओ क्या करें मोहन,

तुम्हारी याद आती हैं,

बताओ क्या करें मोहन ॥


बोला प्रभु से यूँ केवट, यह विनती है सरकार (Bola Prabhu Se Yun Kevat Yah Vinati Hai Sarkar)

बोला प्रभु से यूँ केवट,
यह विनती है सरकार,

जय गणेश जय गजवदन, कृपा सिंधु भगवान (Jai Ganesh Jai Gajvadan Kripa Sindhu Bhagwan)

जय गणेश जय गजवदन,
कृपा सिंधु भगवान ।

छूम छूूम छननन बाजे, मैय्या पांव पैंजनिया (Chum Chumu Channan Baje Maiya Paon Panjaniya)

छूम छूूम छननन बाजे,
मैय्या पांव पैंजनिया।

टूटी झोपड़िया मेरी माँ (Tuti Jhupdiya Meri Maa Garib Ghar Aajana)

टूटी झोपड़िया मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।

यह भी जाने