नवीनतम लेख

श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले, तेरी महिमा अपरम्पार है (Shree Diggi Wale Dev Nirale Teri Mahima Aprampar Hai)

श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है,

रामधुन गाए सिंदूर सजाये,

चहूं ओर तेरी जय जयकार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


भुजा गदा विराजे,

ध्वजा कर मे साजे,

गल तेरे मोतियन हार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


बाबा रोग मिटाये,

बाबा कष्ट भगाये,

बाबा सबका संकटहार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


नित भोग लगाये,

सियाराम धुन गाये,

दर भक्तो की लम्बी कतार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


भक्त शीश झुकाये और,

सर्व सुख पाये,

बाबा सबका पालनहार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


राधे आरती उतारे,

तेरा नाम उचारे,

कहे सबका बेड़ा पार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


सुंदरकांड सुनाये,

सब तुझको रिझाये,

मित्र मंडल भी बलिहार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है,

रामधुन गाए सिंदूर सजाये,

चहूं ओर तेरी जय जयकार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥

चंद्रदेव को प्रसन्न करने के उपाय

हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। ख़ासकर, पौष मास की अमावस्या को पितरों को प्रसन्न करने और चंद्रदेव की कृपा प्राप्त करने का उत्तम अवसर माना गया है। इस दिन भगवान सूर्य, चंद्रदेव और श्रीहरि की विधिवत पूजा के साथ पिंडदान और तर्पण का विधान है।

शंकर दयालु दूसरा, तुमसा कोई नहीं (Shankar Dayalu Dusra Tumsa Koi Nahi)

शंकर दयालु दूसरा,
तुमसा कोई नहीं,

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि

संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित एक महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे संकटों को दूर करने और सफलता प्राप्त करने के लिए रखा जाता है। भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी 2025 विशेष रूप से चैत्र मास में मनाई जाती है और इस दिन गणपति बप्पा की विधिपूर्वक पूजा की जाती है।

श्री नवग्रह चालीसा (Shri Navgraha Chalisa)

श्री गणपति गुरुपद कमल, प्रेम सहित सिरनाय ।
नवग्रह चालीसा कहत, शारद होत सहाय ॥

यह भी जाने