नवीनतम लेख

श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले, तेरी महिमा अपरम्पार है (Shree Diggi Wale Dev Nirale Teri Mahima Aprampar Hai)

श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है,

रामधुन गाए सिंदूर सजाये,

चहूं ओर तेरी जय जयकार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


भुजा गदा विराजे,

ध्वजा कर मे साजे,

गल तेरे मोतियन हार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


बाबा रोग मिटाये,

बाबा कष्ट भगाये,

बाबा सबका संकटहार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


नित भोग लगाये,

सियाराम धुन गाये,

दर भक्तो की लम्बी कतार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


भक्त शीश झुकाये और,

सर्व सुख पाये,

बाबा सबका पालनहार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


राधे आरती उतारे,

तेरा नाम उचारे,

कहे सबका बेड़ा पार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


सुंदरकांड सुनाये,

सब तुझको रिझाये,

मित्र मंडल भी बलिहार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥


श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है,

रामधुन गाए सिंदूर सजाये,

चहूं ओर तेरी जय जयकार है,

श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,

तेरी महिमा अपरम्पार है ॥

हे महाबली हनुमान, प्रभु तेरी महिमा निराली है (Hey Mahabali Hanuman Prabhu Teri Mahima Nirali Hai)

हे महाबली हनुमान,
प्रभु तेरी महिमा निराली है,

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की - माँ संतोषी भजन (Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki)

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।

मार्च में 7 तारीख के बाद नहींं होंगे मांगलिक कार्य

होलिका दहन से पहले 8 दिन होलाष्टक तिथि लगती है जिसमें कोई मांगलिक कार्य नहीं होता है। पुराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि यह समय भक्त प्रह्लाद पर किए गए अत्याचारों को दर्शाता है।

यह भी जाने