नवीनतम लेख

सजा है प्यारा दरबार बाबा का (Saja Hai Pyara Darbar Baba Ka)

सजा है प्यारा दरबार बाबा का,

भक्तों ने मिलकर के किया है,

श्रृंगार बाबा का,

सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,

लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥


भक्तों ने मिलकर के,

बाबा को है आज बुलाया,

गेंदा चम्पा और चमेली,

फूलों से है सजाया,

रंग बिरंगे फूलों का है हार बाबा का,

सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,

लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥


मुख मंडल की आभा ऐसी,

सूरज फीका लागे,

करके दर्शन बाबा का मेरी,

सोई किस्मत जागे,

आओ मिलकर के करलो,

सब दीदार बाबा का,

सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,

लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥


बनड़े जैसा सजा हुआ है,

माँ अंजनी का लाला,

देख देख कर मन वारी हो,

ऐसा रूप निराला,

‘नरसी’ के संग गा लो,

मंगलाचार बाबा का,

सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,

लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥


सजा है प्यारा दरबार बाबा का,

भक्तों ने मिलकर के किया है,

श्रृंगार बाबा का,

सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,

लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥


इतनी किरपा कीजिये, सालासर हनुमान(Itni Kripa Kijiye Salasar Hanuman)

इतनी किरपा कीजिये
सालासर हनुमान,

घर आये राम लखन और सीता(Ghar Aaye Ram Lakhan Aur Sita)

घर आये राम लखन और सीता,
अयोध्या सुन्दर सज गई रे,

खेले मसाने में होरी, दिगम्बर(Khele Masane Mein Holi Digambar)

खेले मसाने में होरी,
दिगम्बर,

दर्श अमावस्या के खास उपाय

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस दिन खान-पान से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

यह भी जाने