नवीनतम लेख

सजा है प्यारा दरबार बाबा का (Saja Hai Pyara Darbar Baba Ka)

सजा है प्यारा दरबार बाबा का,

भक्तों ने मिलकर के किया है,

श्रृंगार बाबा का,

सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,

लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥


भक्तों ने मिलकर के,

बाबा को है आज बुलाया,

गेंदा चम्पा और चमेली,

फूलों से है सजाया,

रंग बिरंगे फूलों का है हार बाबा का,

सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,

लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥


मुख मंडल की आभा ऐसी,

सूरज फीका लागे,

करके दर्शन बाबा का मेरी,

सोई किस्मत जागे,

आओ मिलकर के करलो,

सब दीदार बाबा का,

सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,

लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥


बनड़े जैसा सजा हुआ है,

माँ अंजनी का लाला,

देख देख कर मन वारी हो,

ऐसा रूप निराला,

‘नरसी’ के संग गा लो,

मंगलाचार बाबा का,

सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,

लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥


सजा है प्यारा दरबार बाबा का,

भक्तों ने मिलकर के किया है,

श्रृंगार बाबा का,

सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,

लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥


हमें गुरुदेव तेरा सहारा न मिलता (Hame Gurudev Tera Sahara Na Milata)

हमें गुरुदेव तेरा सहारा न मिलता ।
ये जीवन हमारा दुबारा न खिलता ॥

यशोदा जयंती व्रत यम-नियम

सनातन हिंदू धर्म में, यशोदा जयंती का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन व्रत के साथ माता यशोदा और भगवान श्री कृष्ण के पूजन का भी विधान है। इस पर्व पर शुद्ध भाव से पूजा-पाठ, व्रत और सेवा करने से माता यशोदा और भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है।

मैं आया हूं तेरे द्वारे, गणराज गजानन प्यारे - भजन (Main Aaya Hoon Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare)

मैं आया हूँ तेरे द्वारे,
गणराज गजानन प्यारे ॥

मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान (Maine Tere Hi Bharose Hanuman)

मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान,
सागर में नैया डाल दई ॥

यह भी जाने