नवीनतम लेख

शिव शंकर का गुणगान करो (Shiv Shankar Ka Gungaan Karo)

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2


शिव शंकर का गुणगान करो

शिव भक्ति का रसपान करो

जीवन ज्योतिर्मय हो जाए

ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो

शिव शंकर का गुणगान करो


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2


उसने ही जगत बनाया है

कण-कण में वही समाया है

उसने ही जगत बनाया है

कण कण में वही समाया है

दुःख भी सुख सा ही बीतेगा

सिर पर जब शिव का छाया है

बोलो हर हर हर महादेव

हर मुश्किल को आसान करो

शिव शंकर का गुणगान करो


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2

ॐ नमः शिवाय


शंकर तो हैं अन्तर्यामी

भक्तो के लिए सखा से हैं

शंकर तो हैं अन्तर्यामी

भक्तों के लिए सखा से हैं

भगवान भाव के भूखे हैं

भगवान प्रेम के प्यासे हैं

मन के मंदिर में इसीलिए

शिव मंदिर का निर्माण करो

शिव शंकर का गुणगान करो

* BhaktiBharat Lyrics


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2

ॐ नमः शिवाय


शिव शंकर का गुणगान करो

शिव भक्ति का रसपान करो

जीवन ज्योतिर्मय हो जाए

ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो

शिव शंकर का गुणगान करो


ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय - x2


क्षिप्रा के तट बैठे है, मेरे भोले भंडारी (Shipra Ke Tat Baithe Hai Mere Bhole Bhandari)

क्षिप्रा के तट बैठे है,
मेरे भोले भंडारी,

राम नाम के दीवाने, पूजे जिनको दुनिया माने(Ram Naam Ke Deewane Puje Jinko Duniya Mane)

राम नाम के दीवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने,

यमुना माता की पूजा कैसे करें?

भारत की पवित्र नदियों में से एक यमुना नदी है और इसे हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है। यमुना नदी उत्तराखंड के यमुनोत्री ग्लेशियर से निकलती है और प्रयागराज में गंगा नदी में मिल जाती है।

गोरी सुत गणराज पधारो (Gauri Sut Ganraj Padharo)

गौरी सूत गणराज पधारो,
आके सारे काज सवारों,