नवीनतम लेख

सुखी मेरा परिवार है, ये तेरा उपकार है: भजन (Sukhi Mera Parivar Hai Ye Tera Upakar Hai)

सुखी मेरा परिवार है,

ये तेरा उपकार है,

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥


देख गरीबी घबराए हम,

रहते थे परेशान जी,

किस्मत हमको लेके गई थी,

फिर मैया के धाम जी,

नजर पड़ी मेरी मैया की,

भरा पड़ा भंडार है,

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥


दबी पड़ी है झोपडी,

मैया के एहसान से,

भरी पड़ी है कुटिया मेरी,

बस माँ के सामान से,

जब भी माँगा मैया से,

किया नही इंकार है,

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥


जब जब संकट आता है,

माँ के आगे रोते है,

हम तो इसके भरोसे जी,

खुटी तान के सोते है,

हर पल करती रखवाली,

ये बनके पहरेदार है

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥


मैया जी का दिल देखा,

दिल की बड़ी दिलदार है,

इस परिवार को ये समझे,

खुद का ही परिवार है,

जान से ज्यादा ‘बनवारी’,

हमसे करती प्यार है,

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥


सुखी मेरा परिवार है,

ये तेरा उपकार है,

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी के उपाय

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी विघ्न समाप्त होते हैं और जीवन में शुभता आती है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को विधिपूर्वक करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

कालाष्टमी कब मनाई जाएगी

सनातन धर्म में कालाष्टमी का विशेष महत्व है। इसे भगवान काल भैरव की उपासना का दिन माना जाता है। इस दिन व्रत रखने और विशेष पूजा करने से साधकों को शक्ति, सुरक्षा और समृद्धि प्राप्त होती है।

जिस पर हो हनुमान की कृपा(Jis Par Ho Hanuman Ki Kripa)

जिस पर हो हनुमान की कृपा,
तकदीर का धनी वो नर है,

भगवान श्रीकृष्ण की पूजा विधि

श्रीकृष्ण पूजन हिन्दू धर्म की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसमें भक्ति और पवित्रता का संगम होता है। इसे विशेषकर जन्माष्टमी या किसी शुभ अवसर पर किया जाता है।

यह भी जाने