नवीनतम लेख

सुनते सबकी पुकार जी: भजन (Sunte Sabki Pukar Hanuman Ji)

सुनते सबकी पुकार,

जो भी श्रद्धा और प्रेम से है,

आता इनके द्वार,

बोलो जयकार,

जय बजरंगी बोलो जी बोलो,

जय बजरंगी ॥


जिसने लिया संकल्प प्रभु के,

सब कष्टों को मिटाने का,

क्यों ना हम गुणगान करे,

श्री राम के उस दीवाने का,

तेरी शक्ति अपार,

तू तो लाया था अकेला,

सारा पर्वत उखाड़,

बोलो जयकार,

जय बजरंगी बोलो जी बोलो,

जय बजरंगी ॥


निशाचर हीन बनाकर धरती,

प्रभु का हाथ बटाया था,

रामचंद्र जी से प्यार था कितना,

सीना फाड़ दिखाया था,

है जब तक धरती आकाश,

ये दुनिया रखेगी याद,

तेरा उपकार,

बोलो जयकार,

जय बजरंगी बोलो जी बोलो,

जय बजरंगी ॥


चारो युग का हाल जो जाने,

अजर अमर कहलाए है,

भक्तो की रक्षा करने,

शिव रूप बदलकर आए है,

तेरी महिमा अपार,

तू ही ‘बबली’ की जीवन नैया,

करता बाबा पार,

बोलो जयकार,

जय बजरंगी बोलो जी बोलो,

जय बजरंगी ॥


सुनते सबकी पुकार,

जो भी श्रद्धा और प्रेम से है,

आता इनके द्वार,

बोलो जयकार,

जय बजरंगी बोलो जी बोलो,

जय बजरंगी ॥


बजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए (Bajrangi Sarkar, Dwar Tere Aaye)

बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,

हे शिव शम्भू करुणा सिंधु(Hey Shiv Shambhu Karuna Sindhu)

हे शिव शम्भू करुणा सिंधु
जग के पालनहार,

बजरंगबली हनुमान, तेरा जग में डंका बाज रया (Bajrangbali Hanuman Tera Jag Mein Danka Baj Raha)

बजरंगबली हनुमान,
तेरा जग में डंका बाज रया ॥

1 से 7 अप्रैल 2025 व्रत/त्योहार

अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से अप्रैल साल का चौथा महीना होता है। अप्रैल का पहला हफ्ता विभिन्न त्योहारों और उत्सवों से भरा हुआ है। इस हफ्ते में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे।