नवीनतम लेख

सुनते सबकी पुकार जी: भजन (Sunte Sabki Pukar Hanuman Ji)

सुनते सबकी पुकार,

जो भी श्रद्धा और प्रेम से है,

आता इनके द्वार,

बोलो जयकार,

जय बजरंगी बोलो जी बोलो,

जय बजरंगी ॥


जिसने लिया संकल्प प्रभु के,

सब कष्टों को मिटाने का,

क्यों ना हम गुणगान करे,

श्री राम के उस दीवाने का,

तेरी शक्ति अपार,

तू तो लाया था अकेला,

सारा पर्वत उखाड़,

बोलो जयकार,

जय बजरंगी बोलो जी बोलो,

जय बजरंगी ॥


निशाचर हीन बनाकर धरती,

प्रभु का हाथ बटाया था,

रामचंद्र जी से प्यार था कितना,

सीना फाड़ दिखाया था,

है जब तक धरती आकाश,

ये दुनिया रखेगी याद,

तेरा उपकार,

बोलो जयकार,

जय बजरंगी बोलो जी बोलो,

जय बजरंगी ॥


चारो युग का हाल जो जाने,

अजर अमर कहलाए है,

भक्तो की रक्षा करने,

शिव रूप बदलकर आए है,

तेरी महिमा अपार,

तू ही ‘बबली’ की जीवन नैया,

करता बाबा पार,

बोलो जयकार,

जय बजरंगी बोलो जी बोलो,

जय बजरंगी ॥


सुनते सबकी पुकार,

जो भी श्रद्धा और प्रेम से है,

आता इनके द्वार,

बोलो जयकार,

जय बजरंगी बोलो जी बोलो,

जय बजरंगी ॥


राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली (Ram Diwana Ho Mastana Jhoome Dekho Bajrangbali)

राम दीवाना हो मस्ताना,
झूमे देखो बजरंगबली,

होली भाई दूज की पूजा विधि

होली के ठीक बाद आने वाला भाई दूज भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सफलता की मनोकामना करती हैं।

हर सांस मे हो सुमिरन तेरा (Har Saans Me Ho Sumiran Tera)

हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा,

लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगाली(Leke Pooja Ki Thali Jyot Man Ki Jagali)

लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली