नवीनतम लेख

तुम करलो प्रभु से प्यार, अमृत बरसेगा(Tum Karlo Prabhu Se Pyar Amrat Barsega)

तुम करलो प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा,

बरसेगा नित बरसेगा,

तुम करलों प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा ॥


दया धर्म से प्रीति करलो,

भव सागर से पार उतर लो,

तेरा हो जाए बेडा पार,

अमृत बरसेगा,

तुम करलों प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा ॥


सत्य ज्ञान ही गहना,

कड़वा बोल कभी ना कहना,

तुम करो आत्म उद्धार,

अमृत बरसेगा,

तुम करलों प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा ॥


ॐ नाम का अमृत प्याला,

पी ले बनकर किस्मत वाला,

ये मिले ना बारमबार,

अमृत बरसेगा,

तुम करलों प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा ॥


तुम करलो प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा,

बरसेगा नित बरसेगा,

तुम करलों प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा ॥


राम नवमी पूजा विधि

राम नवमी का त्योहार सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्योहार विशेष रूप से भगवान श्री राम की जयंती के रूप में मनाया जाता है।य ह त्योहार प्रत्येक वर्ष चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है।

तिरुमला को क्यों कहा जाता है धरती का बैकुंठ

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में त‍िरुमाला की सातवीं पहाड़ी पर स्थित तिरुपति मंदिर विश्व का सबसे प्रसिद्ध है। यहां आने के बाद बैकुंठ जैसी अनुभूति होती है।

तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू: भजन (Tori Bagiya Mein Aam Ki Daal Koyal Bole Kuhu Kuhu)

तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥

बधाई भजन: बजे कुण्डलपर में बधाई, के नगरी में वीर जन्मे (Badhai Bhajan Baje Kundalpur Me Badayi Nagri Me Veer Janme)

बजे कुण्डलपर में बधाई,
के नगरी में वीर जन्मे, महावीर जी

यह भी जाने