रास कुन्जन में ठहरायो,
रास मधुबन में ठररायो,
मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।
हिंदू धर्म में प्रत्येक माह की अष्टमी को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे विश्व में कृष्ण भक्तों के द्वारा खूब हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह पर्व हर माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है।
दर बालाजी के अर्जी लगाले,
आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,