मैया अम्बे मैया, लाल तेरा घबराये (Maiya Ambe Maiya Lal Tera Ghabraye)

मैया अम्बे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये ॥


मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,

माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,

राह निहारे सुबह शाम,

मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया ॥


बिच भवर मैं मेरी नैया,

अटकी री माँ,

गम की लहरो में भटकी री माँ,

गम की लहरो में भटकी री माँ,

सूझे नहीं रस्ता कोई,

बन के खिवैया अब तू थाम,

मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,

माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,

राह निहारे सुबह शाम,

मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया ॥


ऊँचा द्वारा तेरा ऊँची,

शान है माँ,

रखती बच्चो का सदा,

ध्यान तू माँ,

तुझसा नहीं जग में कोई,

संकट हरणी माँ है तेरा नाम,

मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,

माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,

राह निहारे सुबह शाम,

मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया ॥


विनती सुनलो आया ‘लख्खा’,

दर पे तेरे,

दूर करो मैया जी,

सब दुखड़े मेरे,

किस्मत ‘सरल’ जाये बदल,

सालों साल में आऊं तेरे धाम,

मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,

माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,

राह निहारे सुबह शाम,

मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया ॥


मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,

माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,

राह निहारे सुबह शाम,

मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया ॥

........................................................................................................
प्रेम रंग से भरी ये ब्रज की होरी लागे (Prem Rang Se Bhari Brij Ki Holi Lage)

गोरी राधिका आई,
रंग भरी वो प्यार के,

जग में सुन्दर है दो नाम(Jag Main Sundar Hain Do Naam)

जग में सुन्दर हैं दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम ।

मुरली वाले ने घेर लयी, अकेली पनिया गयी (Murli Wale Ne Gher Layi)

मुरली वाले ने घेर लयी
अकेली पनिया गयी ॥

शेरोवाली के दरबार में रंग बरसे (Sherawali Ke Darbar Mein Rang Barse)

रंग बरसे देखो रंग बरसे,
रंग बरसे देखो रंग बरसे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।