मेहंदीपुर सालासर, धाम दोनों अमर: भजन (Mehandipur Salasar Dham Dono Amar)

मेहंदीपुर सालासर,

धाम दोनों अमर,

नित चमत्कार देखो,

यहाँ हो रहा,

रूप हनुमान के,

देख लो ध्यान से,

जिसने दर्शन किए,

वो सुखी हो गया ॥


यहाँ भैरव पलकार,

प्रेत राज सरकार,

तीनो देवो की गूंजे,

यहाँ जय जयकार,

जो भी अर्जी करे,

विघ्न संकट मिटे,

बिना मांगे ही सब कुछ,

उसे मिल गया,

बिना मांगे ही सब कुछ,

उसे मिल गया ॥


काम बन जाते है,

लोग गुण गाते है,

कोई सवामणि लेकर,

यहाँ आते है,

तीनो देवो को भोग,

जब चढ़ाते है लोग,

राम किरपा से वो,

मालामाल हो गया,

राम किरपा से वो,

मालामाल हो गया ॥


इस पहाड़ी पे है,

अंजनी माँ का द्वार,

मिले पंचमुखी हनुमत,

माँ काली का प्यार,

ये गणेशपूरी दास,

पूरी करे सबकी आस,

जो भी भोग लगाए,

सब काम बन गया,

जो भी भोग लगाए,

सब काम बन गया ॥


मेहंदीपुर सालासर,

धाम दोनों अमर,

नित चमत्कार देखो,

यहाँ हो रहा,

रूप हनुमान के,

देख लो ध्यान से,

जिसने दर्शन किए,

वो सुखी हो गया ॥

........................................................................................................
मैया ना भुलाना, हमको (Maiya Na Bhulana Humko )

मैया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना,

महाशिवरात्रि पर बन रहा अद्भुत संयोग

इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मनाई जाएगी। ज्योतिष आचार्यों की मानें तो इस बार महाशिवरात्रि के दिन बुध देव का शनि की राशि कुंभ में उदय हो रहा है।

श्री गणपति स्तोत्रम् (Shri Ganpati Stotram)

जेतुं यस्त्रिपुरं हरेणहरिणा व्याजाद्बलिं बध्नता
स्रष्टुं वारिभवोद्भवेनभुवनं शेषेण धर्तुं धराम्।

तुम्हारी जय हो वीर हनुमान(Tumhari Jai Ho Veer Hanuman Bhajan)

तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,
ओ रामदूत मतवाले हो बड़े दिल वाले,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।