राम का हर पल ध्यान लगाए, राम नाम मतवाला (Ram Ka Har Pal Dhyan Lagaye Ram Naam Matwala)

राम का हर पल ध्यान लगाए,

राम नाम मतवाला,

चिर के सीना दरश कराए,

माँ अंजनी का लाला,

बाला राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना ॥


अंग सिंदूर विराजे है,

राम मगन हो नाचे है,

राम के सिवा तो इसे,

कुछ भी ना भाए रे,

महिमा राम की गाते है,

छम छम नाच दिखाते है,

राम के बिना ये माला,

तोड़ बिखराए रे,

राम को दिल में बसा के,

मुस्का के गुण गा के,

देखो राम को रिझाए,

हनुमान सा दूजा ना है,

रघुवर का रखवाला,

चिर के सीना दरश कराए,

माँ अंजनी का लाला,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना ॥


रघुनन्दन का प्यारा है,

सीता का दुलारा है,

राम जी का मेरा बाबा

साथ निभाए है,

राम की सेवा करता है,

राम की पूजा करता है,

राम के द्वारे बैठा,

चुटकी बजाए रे,

राम का ये है दीवाना,

मस्ताना हनुमाना देखो,

राम धुन गाए,

जब जब राम पे विपदा आई,

इसने संकट टाला,

चिर के सीना दरश कराए,

माँ अंजनी का लाला,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना ॥


राम भजन जहाँ होता है,

वहां पे हाजिर रहता है,

राम के भजन में ये,

सुध बिसराए रे,

जिस घर राम बसेरा है,

हनुमत का वहां पहरा है,

‘हर्ष’ कभी ना वहां,

विपदा सताए रे,

राम का नाम सुहाए,

मन भाए दिल लुभाए,

देखो हरि गुण गाए,

आँख मीच कर ध्यान लगाए,

फेरे राम की माला,

चिर के सीना दरश कराए,

माँ अंजनी का लाला,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना ॥


राम का हर पल ध्यान लगाए,

राम नाम मतवाला,

चिर के सीना दरश कराए,

माँ अंजनी का लाला,

बाला राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना,

राम का दीवाना,

सियाराम का दीवाना ॥

........................................................................................................
राम को देख कर के जनक नंदिनी (Ram Ko Dekh Ke Janak Nandini)

राम को देख कर के जनक नंदिनी,
बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गयी।

अथ देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम् (Ath Devyaparadha Kshamapana Stotram)

देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्, माँ दुर्गा का एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है। इसे आदि गुरु शंकराचार्य ने लिखा था। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ और कानों को सुख देने वाली स्तुतियों में से एक है।

चल रे कावडिया शिव के धाम: भजन (Chal Re Kanwariya Shiv Ke Dham)

चाहे छाए हो बादल काले,
चाहे पाँव में पड़ जाय छाले,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।