हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी से जुड़ा हुआ है। यह दिन उनके भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना करने के लिए निर्धारित किया गया है।
पंथ निहारत, डगर बहारथ,
होता सुबह से शाम,
नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया,
दुर्गुणों का नाश करते करते ॥
हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा,
संपूर्ण सनातन पुलकित है जप जप के राम तेरी माला ॥