कुंभ संक्रांति पूजा-विधि और नियम

क्या है कुंभ संक्रांति की पूजा विधि और यम नियम? जानिए कैसे प्रसन्न होंगे भगवान 


जिस तरह सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश से मकर संक्रांति मनाई जाती है। उसी तरह जिस दिन सूर्यदेव कुंभ राशि में प्रवेश कर सकते हैं, वह दिन कुंभ संक्रांति के नाम से जाना जाता है। इसलिए, प्रति वर्ष मकर संक्रांति के बाद कुंभ संक्रांति मनाई जाती है। हिंदू धर्म में कुंभ संक्रांति का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसी समय से मौसम में भी बदलाव शुरू होता है। इस दिन स्नान-दान और सूर्यदेव की पूजा करना भी विशेष फलदायी माना जाता है। तो आइए, इस आर्टिकल में कुंभ संक्रांति की पूजाविधि और नियम के बारे में जानते हैं। 

कब मनाई जाएगी कुंभ संक्रांति? 


द्रिक पंचांग के अनुसार,12 फरवरी को रात 10 बजकर 04 मिनट पर सूर्यदेव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए 12 फरवरी 2025 को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, 13 फरवरी को कुंभ संक्रांति मनाई जाएगी

कुंभ संक्रांति पूजा-विधि


  • कुंभ संक्रांति के दिन सुबह जल्दी उठें। 
  • यदि संभव हो, तो पवित्र नदी में स्नान करें या घर में ही गंगाजल मिलाकर स्नान करें। 
  • इसके बाद सूर्यदेव को जल अर्घ्य दें। 
  • साथ ही सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करें। 
  • अब सूर्य चालीसा का पाठ करें। 
  • इसके उपरांत ब्राह्मणों, गरीबों और जरूरतमंदों का अनाज, तिल,गर्म कपड़े, गुड़ इत्यादि का दान दें। 

कुंभ संक्रांति का पुण्य काल और महा पुण्य काल

  
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कुंभ संक्रांति पर पुण्य काल दोपहर 12:36 बजे से लेकर शाम 6:10 बजे तक रहेगा। वहीं, महा पुण्य काल दोपहर 4:19 बजे से शाम 6:10 बजे तक होगा। इस प्रकार, पुण्य काल की अवधि 5 घंटे 34 मिनट और महा पुण्य काल की अवधि 2 घंटे 51 मिनट होगी।

जानिए कुंभ संक्रांति का शुभ योग


कुंभ संक्रांति के अवसर पर सौभाग्य और शोभन योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही अश्लेषा और मघा नक्षत्र का भी संयोग है, साथ ही शिववास योग भी उपस्थित है। इन योगों में सूर्य देव की पूजा करने से साधक को उनकी इच्छित फल की प्राप्ति होगी। इस दिन पितरों की पूजा एवं तर्पण भी किया जा सकता है। 

कुंभ संक्रांति पूजा नियम


  • कुंभ संक्रांति के दिन जो लोग स्नान के लिए पवित्र नदी नहीं जा सकते हैं, वे घर पर ही नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें।
  • साफ कपड़े धारण करें।
  • सूर्य देव को जल चढ़ाएं और उनके मंत्रों का भाव के साथ जाप करें।
  • गरीबों की मदद करें और उन्हें भोजन खिलाएं।
  • कुंभ संक्रांति के दिन गायों को चारा अवश्य खिलाएं।
  • धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जाएं।
  • ब्राह्मणों को भोजन, कपड़े और अन्य जरूरतों की चीजें दान दें।

........................................................................................................
आना मदन गोपाल, हमारे घर कीर्तन में (Aana Madan Gopal, Hamare Ghar Kirtan Me)

आना मदन गोपाल,
हमारे घर कीर्तन में,

पुष्कर स्नान क्या है

सनातन में पुष्कर स्नान का अत्यधिक धार्मिक महत्व है। पुष्कर सरोवर को प्रमुख धार्मिक स्थानों में से एक माना जाता है

राम धुन, फिल्म मैं अटल हूँ (Ram Dhun From Movie Main Atal Hoon)

रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे ।
रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम: ॥

होली खेलन आयो श्याम, आज(Holi Khelan Aayo Shyam, Aaj)

होली खेलन आयो श्याम
होली खेलन आयो श्याम,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।