महाशिवरात्रि मूलांक 2025

Mahashivratri Mulank 2025: महाशिवरात्रि पर इन मूलांक के लोगों पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा, सभी कार्य होंगे पूर्ण



अंक ज्योतिष शास्त्र में कुल 1 से लेकर 9 मूलांक बताए गए हैं। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की विशेष कृपा की प्राप्ति होने वाली है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन कुछ मूलांक वालों पर भगवान शिव की विशेष कृपा रहने वाली है। भगवान शिव की कृपा से इन मूलांक वालों के सभी कष्ट दूर होंगे और सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होगी। तो आइए जानते हैं महाशिवरात्रि 2025 में किन मूलांक वालों को भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलने वाला है...


क्या होता है मूलांक?


अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक का खास महत्व माना गया है, जिसे व्यक्ति की जन्मतिथि से पता किया जाता है। जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर व्यक्ति का मूलांक पता लगाया जाता है, उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो उसका 2 होगा, क्योंकि 1 और 1 को जोड़ने पर 2 प्राप्त होता है।


कौन-सा मूलांक है लक्की? 


महाशिवरात्रि 2025 का पर्व मूलांक 1 के लिए बहुत-ही खास बताया जा रहा है। बता दें कि जिस किसी जातक का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 माना जाता है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह सूर्य हैं। इस दौरान आपके सभी रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपने कार्यक्षेत्र में भी लाभ मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।


इन लोगों की चमकेगी किस्मत


मूलांक 2 वालों के लिए भी महाशिवरात्रि का समय काफी अच्छा माना जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 2 होगा। इस समय में आपका अपना घर खरीदने का सपना सच हो सकता है। साथ ही इन मूलांक के लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं।


महाशिवरात्रि पर मूलांक 5 वालों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा


जिन लोगों का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 5 होगा और इस मूलांक के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह हैं। मूलांक 5 वाले व्यापारियों को भगवान शिव की कृपा से अच्छा लाभ होगा और बाजार में अपनी प्रतिष्ठा बना पाने में कामयाब होंगे। वहीं नौकरी करने वालों के करियर में अच्छी तरक्की होगी और आमदनी में वृद्धि होने के योग भी बन रहे है। साथ ही मूलांक 5 वालों की परिवार और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कई खास लोगों से जान-पहचान भी होगी, जिनसे भविष्य में अच्छा लाभ होगा। 


महाशिवरात्रि पर मूलांक 6 वालों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा


जिन लोगों का जन्म 6, 14 या 24 तारीख को हुआ हैं उनका मूलांक 6 है और इस मूलांक के स्वामी भौतिक सुख-सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। मूलांक 6 वालों के भगवान शिव की कृपा से सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे और घर पर कोई शुभ कार्य होने के योग भी बन रहे हैं। महाशिवरात्रि पर मूलांक 6 वाले पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपको आपको अच्छे अवसर की प्राप्ति हो सकती है। 


महाशिवरात्रि पर मूलांक 8 वालों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा


जिन लोगों का जन्म 8, 17, 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है और इस मूलांक के स्वामी न्याय के देवता शनिदेव हैं, जो भगवान शिव के परम भक्त हैं. जो लोग शिवजी की पूजा अर्चना करते हैं, उनसे शनिदेव कभी नाराज नहीं होते। महाशिवरात्रि पर मूलांक 8 वाले अगर उपवास करते हैं और विधि विधान के साथ भगवान शिव पूजा अर्चना करते हैं, तो उन पर भोलेनाथ की विशेष कृपा रहेगी।

........................................................................................................
सत्यनारायण पूजन विधि (Satyanarayan Puja Vidhi)

व्रत करने वाला पूर्णिमा व संक्रान्ति के दिन सायंकाल को स्नानादि से निवृत होकर पूजा-स्थान में आसन पर बैठ कर श्रद्धा पूर्वक गौरी, गणेश, वरूण, विष्णु आदि सब देवताओं का ध्यान करके पूजन करें और संकल्प करें कि मैं सत्यनारायण स्वामी का पूजन तथा कथा-श्रवण सदैव करूंगा ।

ओ विष पीने वाले छुपा तू किधर है: शिव भजन (Oh Vish Pine Wale Chupa Tu Kidhar Hai)

मेरी जिंदगी में ग़मों का ज़हर है,
विष पीने वाले छुपा तू किधर है,

सालासर वाले तुम्हें, आज हम मनाएंगे (Salasar Wale Tumhe Aaj Hum Manayenge)

सालासर वाले तुम्हें,
आज हम मनाएंगे,

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की रमा नाम एकादशी (Kaartik Maas Kee Krshn Paksh Kee Rama Naam Ekaadashee)

इतनी कथा सुनकर महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् से कहा-प्रभो ! अब आप कृपा करके कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के माहात्म्य का वर्णन करिये। पाण्डुनन्दन की ऐसी वाणी सुन भगवान् कृष्ण ने कहा-हे राजन् !

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।