माँ अंजनी के लाल, थोड़ा ध्यान दीजिये(Maa Anjani Ke Lal Thoda Dhyan Dijiye)

माँ अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये,

दे ध्यान दीन दास का,

कल्याण कीजिये,

मां अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये ॥


रहते सदा आप है,

राम नाम में मगन,

कहते लगी है आपको,

श्री राम की लगन,

हमको भी भाव भक्ति का,

वरदान दीजिये,

दे ध्यान दीन दास का,

कल्याण कीजिये,

मां अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये ॥


पैरो में बांध घुँघरू,

करताल हाथ ले,

कीर्तन में आप नाचते,

भक्तो को साथ ले,

हमको एक बार,

अपने साथ लीजिये,

दे ध्यान दीन दास का,

कल्याण कीजिये,

मां अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये ॥


सेवा करूँगा आप का,

गुणगान करूँगा,

मैं आप के आराध्य का भी,

ध्यान धरूंगा,

‘नंदू’ करूँ भजन हमें,

स्वर ताल दीजिये,

दे ध्यान दीन दास का,

कल्याण कीजिये,

मां अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये ॥


माँ अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये,

दे ध्यान दीन दास का,

कल्याण कीजिये,

मां अंजनी के लाल,

थोड़ा ध्यान दीजिये ॥

........................................................................................................
अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे (Agar Nath Dekhoge Avgun Humare)

अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए (Aarambh Kijiye, Prarambh Kijiye)

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए,
त्रैलोक्य पूज्य है राम नाम, शुभारंभ कीजिए,

ओ आए तेरे भवन

ओ, आए तेरे भवन, दे दे अपनी शरण
ओ, आए तेरे भवन, दे दे अपनी शरण

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने