तेरा बालाजी सरकार, बाजे डंका मेहंदीपुर में(Tera Balaji Sarkar Baje Danka Mehndipur Mein)

तेरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

तेरा नाम बड़ा कलयुग में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


कटे संकट तेरे द्वारे,

भव सागर से तू तारे,

तेरी गूंजे जय जयकार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


तेरे नाम की लागे अर्जी,

ना चले किसी की मर्जी,

तेरी महिमा अपरम्पार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


ये भुत बड़े बेदर्दी,

मेरी तबाह ज़िंदगी करदी,

कर दो बाबा बेड़ा पार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


हे बाबा सोटे वाले,

बस तुम्ही मेरे रखवाले,

‘बैरागी’ पर कर उपकार,

डंका बाजे मेहंदीपुर में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥


तेरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

बाजे डंका मेहंदीपुर में,

तेरा नाम बड़ा कलयुग में,

तेंरा बालाजी सरकार,

बाजे डंका मेहंदीपुर में ॥

........................................................................................................
मीरा दीवानी हो गयी रे (Meera Deewani Ho Gayi Re..)

मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा दीवानी हो गयी ।
मीरा मस्तानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी ॥

ईश्वर को जान बन्दे, मालिक तेरा वही है(Ishwar Ko Jaan Bande Malik Tera Wahi Hai)

ईश्वर को जान बन्दे,
मालिक तेरा वही है,

कैंलाश शिखर से उतर कर (Kailash Shikhar Se Utar Kar)

कैलाश शिखर से उतर कर,
मेरे घर आए है भोले शंकर ॥

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से (Jiski Lagi Lagan Bholenath Se)

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने