ये अटल भरोसा प्यारे, खाली ना जाएगा (Ye Atal Bharosa Pyare Khali Na Jayega)

ये अटल भरोसा प्यारे,

खाली ना जाएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा ॥


एक अटल भरोसा ही था,

सीता को प्रभु भक्ति पर,

और प्रभु को भी था भरोसा,

श्री हनुमत की शक्ति पर,

चाहे लाख बड़ा हो सागर,

ये लांघ जाएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा ॥


प्रभु नाम का सुमिरन ही तो,

विभीषण करता आया,

उस सुमिरन के बल पर ही,

हनुमान को सम्मुख पाया,

हर सच्चे भक्त का प्रभु से,

ये मिलन कराएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा ॥


‘योगी’ सुमिरन की युक्ति,

तेरा प्रभु से योग कराए,

खुद रामायण भी भक्तो,

हरि नाम महत्व बताए,

इस पावन नाम सहारे,

भव पार जाएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा ॥


ये अटल भरोसा प्यारे,

खाली ना जाएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा ॥

........................................................................................................
क्यों रखते हैं रवि प्रदोष व्रत

हिंदू पंचांग के अनुसार, फरवरी महीने का पहला प्रदोष व्रत माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाएगा। यह तिथि शुरुआत 9 फरवरी 2025, रविवार के दिन पड़ेगी और इसी दिन व्रत करना फलदायी होगा।

मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी(Meri Maa Ambe Durga Bhawani)

मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी,
किस जगह तेरा जलवा नहीं है,

100 साल बाद सूर्यग्रहण और शनि का अशुभ संयोग

29 मार्च 2025 का दिन खगोलीय दृष्टि से बेहद खास और दुर्लभ रहने वाला है। लगभग 100 वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब सूर्यग्रहण और शनि गोचर एक ही दिन हो रहे हैं।

पूछ रही राधा बताओ गिरधारी (Pooch Rahi Radha Batao Girdhari)

पूछ रही राधा बताओ गिरधारी,
मैं लगु प्यारी या बंसी है प्यारी ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने