ये अटल भरोसा प्यारे, खाली ना जाएगा (Ye Atal Bharosa Pyare Khali Na Jayega)

ये अटल भरोसा प्यारे,

खाली ना जाएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा ॥


एक अटल भरोसा ही था,

सीता को प्रभु भक्ति पर,

और प्रभु को भी था भरोसा,

श्री हनुमत की शक्ति पर,

चाहे लाख बड़ा हो सागर,

ये लांघ जाएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा ॥


प्रभु नाम का सुमिरन ही तो,

विभीषण करता आया,

उस सुमिरन के बल पर ही,

हनुमान को सम्मुख पाया,

हर सच्चे भक्त का प्रभु से,

ये मिलन कराएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा ॥


‘योगी’ सुमिरन की युक्ति,

तेरा प्रभु से योग कराए,

खुद रामायण भी भक्तो,

हरि नाम महत्व बताए,

इस पावन नाम सहारे,

भव पार जाएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा ॥


ये अटल भरोसा प्यारे,

खाली ना जाएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा,

तू राम नाम का सुमिरन कर,

हनुमान आएगा ॥

........................................................................................................
अन्वधान और इष्टी क्या है

भारत के त्योहार और अनुष्ठान वैदिक परंपराओं में गहराई से निहित हैं। इसमें से अन्वधान और इष्टि का विशेष महत्व है। ये अनुष्ठान कृषि चक्रों और आध्यात्मिक कायाकल्प के साथ जुड़े होते हैं।

सोमवार व्रत कथा और महत्व

महादेव को प्रसन्न करने के लिए किसी भी विशेष पूजन की आवश्यकता नहीं होती। दरअसल, देवों के देव महादेव बहुत भोले माने जाते हैं, और उनका एक नाम भोलेनाथ भी है।

चक्रधर भगवान की पूजा कैसे करें?

भगवान चक्रधर 12वीं शताब्दी के एक महान तत्त्वज्ञ, समाज सुधारक और महानुभाव पंथ के संस्थापक थे। महानुभाव धर्मानुयायी उन्हें ईश्वर का अवतार मानते हैं। उनका जन्म बारहवीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध में, गुजरात के भड़ोच में हुआ था। उनका जन्म नाम हरीपालदेव था।

अन्नपूर्णा जयंती पर कितने दीप जलाएं?

माता अन्नपूर्णा अन्न की देवी मानी जाती हैं। इस कारण इस दिन भूल से भी किसी तरह के अन्न का अनादर नहीं करना चाहिए।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने