रंगपंचमी के खास उपाय

Rang Panchami Upay: होली के पांच दिन बाद मनाई जाती है रंग पंचमी, इस दिन करें ये खास उपाय 


रंग पंचमी का पर्व हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी ने होली खेली थी, और देवी-देवता भी होली खेलने के लिए पृथ्वी पर आए थे। इस बार रंग पंचमी 19 मार्च 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन कुछ खास उपाय करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।



रंग पंचमी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त


वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि का प्रारंभ 18 मार्च को रात 10:09 बजे से होगा और यह 20 मार्च को दोपहर 12:36 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, रंग पंचमी का पर्व 19 मार्च को मनाया जाएगा।



रंग पंचमी के शुभ उपाय


1. धन और सुख-समृद्धि के लिए उपाय


  • इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें।
  • पूजा के दौरान उन्हें लाल गुलाल अर्पित करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
  • ऐसा करने से धन वृद्धि होती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।


2. मनोकामनाएं पूरी करने के लिए उपाय


  • सुबह स्नान कर सूर्य देव को जल अर्पित करें।
  • धन की देवी माता लक्ष्मी को फूल चढ़ाएं और देसी घी का दीपक जलाकर पूजा करें।
  • मां लक्ष्मी का ध्यान करने से मनचाही इच्छाएं पूरी होती हैं।


3. विवाह और दांपत्य जीवन की बाधाएं दूर करने के उपाय


  • श्रीकृष्ण और राधा रानी को पीले फूल और चरणों में लाल गुलाल अर्पित करें।
  • घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और दीपक जलाएं।
  • हल्दी, चने की दाल, गुड़ और पीले वस्त्र का दान करें।
  • यह उपाय करने से विवाह की बाधाएं दूर होती हैं और दांपत्य जीवन मधुर बनता है।

........................................................................................................
होली की पूजा विधि और सामग्री

होली का पर्व हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार रंगों के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों का भी प्रतीक है। होलिका दहन से पहले पूजा करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।

मंदिर बनेगा धीरे धीरे: रामजी भजन (Ramji Ka Mandir Banega Dheere Dheere)

रामजी का मंदिर बनेगा धीरे धीरे
सरयू के तीरे, सरयू के तीरे

Chali Ja Rahi Hai Umar Dheere Dheere Lyrics (चली जा रही है उमर धीरे धीरे)

चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यूँ आठों पहर धीरे धीरे,

मन चल रे वृन्दावन धाम(Man Chal Re Vrindavan Dham)

मन चल रे वृन्दावन धाम,
राधे राधे गाएंगे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।