होलाष्टक से जुड़े पौराणिक कथा

Holashtak Katha: क्यों अशुभ माना जाता है होलाष्टक? पौराणिक कथा में बताई गई है वजह, यहां जानें



होलाष्टक का सबसे महत्वपूर्ण कारण हिरण्यकश्यप और प्रह्लाद की कथा से जुड़ा है। खुद को भगवान मानने वाला हिरण्यकश्यप अपने बेटे प्रह्लाद की भक्ति से नाराज था। उसने फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से प्रह्लाद को भयंकर यातनाएं देनी शुरू कर दीं। इन आठ दिनों में प्रह्लाद को कई तरह की यातनाएं दी गईं, लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से वह बच गया। अंततः फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका का दहन हुआ और प्रह्लाद विजयी हुए। इसलिए इन आठ दिनों को कष्ट, संघर्ष और नकारात्मक ऊर्जा का समय माना जाता है और कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।


ज्योतिषीय कारण:


ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार अष्टमी से पूर्णिमा तक नौ ग्रह भी उग्र रूप धारण कर लेते हैं, इसलिए इस अवधि में किए गए शुभ कार्य अशुभ होने की संभावना रहती है। होलाष्टक में अष्टमी को चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को बृहस्पति, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहु उग्र हो जाते हैं और नकारात्मकता में वृद्धि होती है। इसका असर व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता पर भी पड़ता है।


होली से जुड़े धार्मिक और तांत्रिक मान्यता:


धार्मिक दृष्टि से यह समय भक्ति, तप और संयम का माना जाता है। इस दौरान देवी-देवताओं की पूजा, मंत्र जाप और व्रत करने से विशेष लाभ मिलता है। तांत्रिक दृष्टि से यह समय सिद्धियों और साधना के लिए उपयुक्त माना जाता है, लेकिन शुभ कार्यों के लिए नहीं।


वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य:


होलाष्टक की परंपरा न केवल धार्मिक है, बल्कि इसका वैज्ञानिक महत्व भी है। इसके अनुसार होलाष्टक का विज्ञान प्रकृति और जलवायु में होने वाले परिवर्तनों से जुड़ा है। आजकल वातावरण में बैक्टीरिया और वायरस अधिक सक्रिय हैं। सर्दी से गर्मी में आने वाले इस मौसम में सूर्य की पराबैंगनी किरणें शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। होलिका दहन के दौरान निकलने वाली अग्नि शरीर के आसपास के बैक्टीरिया और नकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट कर देती है। क्योंकि होलिका दहन के दौरान गाय के गोबर के उपले, पीपल, पलाश, नीम और अन्य पेड़ों से निकलने वाला धुआं स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। इसलिए होलाष्टक के दिनों में उचित खानपान की सलाह दी जाती है।

........................................................................................................
शेरावाली का सच्चा दरबार है (Sherawali Ka Sacha Darbar Hai)

शेरावाली का सच्चा दरबार है,
यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है,

मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन - भजन (Main Nahi Mera Nahi Ye Tan)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu (सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु)

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ।

मौनी अमावस्या के विशेष उपाय

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन हमारे पूर्वजों यानी पितरों को समर्पित होता है। इस दिन पितरों का तर्पण करना, पवित्र नदियों में स्नान करना और दान करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है। वर्ष 2025 में मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार को पड़ रही है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।