किसे नहीं देखना चाहिए होलिका दहन

Holika Dahan 2025: किसे और क्यों नहीं देखना चाहिए होलिका दहन? जानिए इससे जुड़ी धार्मिक वजह


होली का त्योहार जितना रंगों और उमंग से भरा होता है, उतनी ही महत्वपूर्ण इससे जुड़ी धार्मिक परंपराएं भी हैं। होलिका दहन एक पौराणिक परंपरा है, जो बुराई के अंत और अच्छाई की जीत का प्रतीक मानी जाती है। इस दिन घर की महिलाएं विधिपूर्वक पूजा करती हैं, लेकिन कुछ लोगों को इसे देखने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। खासतौर पर नवविवाहित महिलाओं और नए घर में रहने वालों को होलिका दहन देखने की मनाही होती है। आइए जानते हैं इसके पीछे की धार्मिक वजह।


नवविवाहित महिलाओं को क्यों नहीं देखना चाहिए होलिका दहन?


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन की अग्नि जलते हुए शरीर का प्रतीक मानी जाती है। पौराणिक कथा के अनुसार, जब होलिका प्रह्लाद को अग्नि में लेकर बैठी थी, तो वह खुद जलकर राख हो गई थी। इसलिए इस अग्नि को अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि नवविवाहित महिला ससुराल में पहली होली के दौरान होलिका दहन देखती है, तो उसके वैवाहिक जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं। इसलिए परंपरा के अनुसार, शादी के बाद पहली होली मायके में मनाने की सलाह दी जाती है।


नए घर में पहली होली मनाना क्यों अशुभ माना जाता है?


जो लोग हाल ही में नए घर में शिफ्ट हुए हैं, उन्हें वहां पहली होली नहीं मनानी चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से घर पर संकट और नकारात्मक ऊर्जा आने की संभावना रहती है। इसलिए नए घर में रहने वालों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पहली होली पुराने घर या किसी अन्य शुभ स्थान पर मनाएं और होली के बाद नवरात्रि में गृह प्रवेश करें।


होलिका दहन का पौराणिक महत्व और इसकी धार्मिक मान्यता


होलिका दहन का संबंध प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप की कथा से है। भगवान विष्णु के परम भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए उसकी बुआ होलिका, जिसे अग्नि में न जलने का वरदान प्राप्त था, उसे गोद में लेकर जलती आग में बैठी। लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से प्रह्लाद सुरक्षित बच गए और होलिका जलकर राख हो गई। तभी से यह परंपरा चली आ रही है, जिसमें होलिका दहन कर बुराई का अंत और अच्छाई की जीत का उत्सव मनाया जाता है।


........................................................................................................
मौनी अमावस्या का महत्व

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को अत्यंत शुभ और पवित्र माना गया है। वर्षभर में 12 अमावस्या तिथियां आती हैं, लेकिन माघ मास में पड़ने वाली मौनी अमावस्या को विशेष आध्यात्मिक महत्ता प्राप्त है।

मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा के दिन करें ये विशेष उपाय

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। मार्गशीर्ष महीने को भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीना माना गया है। ऐसे में इस माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का महत्व कई गुना अधिक है। इसे मार्गशीर्ष पूर्णिमा कहा जाता है, जो इस साल 15 दिसंबर को है।

मने अच्छा लागे से(Manne Acha Laage Se)

सिया राम जी के चरणों के दास बाला जी,
भक्तों के रहते सदा पास बाला जी,

भोले बाबा का ये दर (Bhole Baba Ka Ye Dar)

भोले बाबा का ये दर,
भक्तों का बन गया है घर,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।