माँगा है मैने मैया से, वरदान एक ही(Manga Hai Maine Maiya Se Vardaan Ek Hi)

माँगा है मैने मैया से,

वरदान एक ही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


जिस पर भी माँ का हाथ था,

वो पार हो गया,

जो भी शरण में आ गया,

उद्धार हो गया,

जिसका भरोसा मैया पर,

डूबा कभी नही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


कोई समझ सका नहीं,

माया बड़ी अजीब,

जिसने भी माँ को पा लिया,

है वो ही खुशनसीब,

मैया की मर्ज़ी के बिना,

पत्ता हीले नही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


ऐसी दयालु मैया से,

रिश्ता बनाइये,

मिलता रहेगा आपको,

जो कुछ भी चाहिए,

ऐसा करिश्मा होगा जो,

पहले हुआ नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


कहते है लोग जिंदगी,

किस्मत की बात है,

किस्मत बनाना भी मगर,

मैया के हाथ है,

‘बनवारी’ कर ले तू यकीन,

ज्यादा समय नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


माँगा है मैने मैया से,

वरदान एक ही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥

........................................................................................................
मन मोहन मूरत तेरी प्रभु(Mann Mohan Murat Teri Prabhu)

मन मोहन मूरत तेरी प्रभु,
मिल जाओगे आप कहीं ना कहीं ।

वीर हनुमाना राम का दीवाना (Veer Hanumana Ram Ka Diwana)

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, वीर हनुमाना राम का दीवाना,

प्रदोष व्रत पर बन रहा अद्भुत योग

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। 13 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष मास का अंतिम प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

आये जी आये नवराते (Aaye Ji Aaye Navrate)

आये जी आये नवराते आये,
भक्तों को मैया दर्शन दिखाएं,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने