वो है जग से बेमिसाल सखी (Woh Hai Jag Se Bemisal Sakhi)

कोई कमी नहीं है, दर मइया के जाके देख

देगी तुझे दर्शन मइया, तू सर को झुका के देख

अगर आजमाना है, तो आजमा के देख

पल भर में भरेगी झोली, तू झोली फैला के देख


वो है जग से बेमिसाल सखी

माँ शेरोवाली कमाल सखी - 2

की री तुझे क्या बतलाऊं


वो है कितनी दीनदयाल सखी री, तुझे क्या बतलाऊं

तुझे क्या बतलाऊं

वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊं

तुझे क्या बतलाऊं


जो सच्चे दिल से द्वार मइया के जाता है

वो मुँह माँगा वर माँ जगजननी से पाता है - 2


फिर रहे न वो, फिर रहे न वो, कंगाल सखी

फिर रहे न वो, कंगाल सखी, हो जाये मालामाल सखी

की री तुझे क्या बतलाऊं

॥वो है कितनी दीनदयाल सखी री...॥


माँ पल -पल करती अपने भक्त की रखवाली

दुःख रोग हरे एक पल में माँ शेरोवाली - 2


करे पूरे सभी, सवाल सखी

बस मन से, भरम निकाल सखी - 2

की री तुझे क्या बतलाऊं

॥वो है कितनी दीनदयाल सखी री...॥


माँ भर दे खाली गोद, की रे आँगन भर दे रे

खुशियों के लगा दे ढेर, सुहागन कर दे रे - 2


माओं को देती, लाल सखी

रहने दे न, रे कोई मलाल सखी - 2

की री तुझे क्या बतलाऊं

॥वो है कितनी दीनदयाल सखी री...॥


हर कमी करे पूरी माँ, अपने प्यारो की

लम्बी है कहानी, मइया के उपकारों की - 2


देती है मुसीबत, टाल सखी

कहा जाये न, सारा हाल सखी - 2

की री तुझे क्या बतलाऊं

॥वो है कितनी दीनदयाल सखी री...॥

........................................................................................................
वैदिक मंत्र क्यों पढ़ने चाहिए?

वैदिक मंत्रों का पाठ शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ प्रदान करता है। ये मंत्र दिव्य शक्तियों से जुड़े होते हैं, जो हमारे जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार करते हैं।

काली कमली वाला मेरा यार है - भजन (Kali Kamali Wala Mera Yar Hai)

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

बजरंग बाला बड़ा हो मतवाला (Bajrang Bala Bada Ho Matwala)

बजरंग बाला बड़ा हो मतवाला,
म्हे फेरा थारी माला,

मकर संक्रांति पर विशेष उपाय

2025 में, मकर संक्रांति 14 जनवरी को है। इस त्योहार को देश के सभी लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं। मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने