रुक्मिणी अष्टमी की कथा

मां लक्ष्मी का अवतार मानी जाती है देवी रूक्मिणी, जानें रूक्मिणी अष्टमी की कथा और इसका महत्व 



पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रुक्मिणी अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी देवी रुक्मिणी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। देवी रुक्मिणी मां लक्ष्मी का अवतार मानी जाती हैं और भगवान श्रीकृष्ण की आठ पटरानियों में से एक थीं। रुक्मिणी अष्टमी के दिन देवी की पूजा से धन-धान्य की वृद्धि होती है और दांपत्य जीवन में सुख का प्रसार होता है।  द्वापर युग में गोपियों ने पौष अष्टमी पर 'कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरी। नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरू ते नमः' इस मंत्र का जाप किया था। अतः अष्टमी का व्रत रख रहे भक्तों को आज के दिन इस मंत्र का अधिक से अधिक जाप करना चाहिए। आइए जानते हैं रुक्मिणी अष्टमी की कथा और इसके महत्व के बारे में।



कब है रुक्मिणी अष्टमी 2024? 


पंचांग के अनुसार, इस साल पौष माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 22 दिसंबर को दोपहर 02 बजकर 31 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन 23 दिसंबर को शाम 05 बजकर 07 मिनट तक जारी रहेगी। ऐसे में इस साल 22 दिसंबर को रुक्मिणी अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा और उदया तिथि के अनुसार रुक्मिणी अष्टमी का व्रत 23 दिसंबर को रखा जाएगा। 



देवी रुक्मिणी के जन्म और विवाह की कथा


रुक्मिणी अष्टमी प्रतिवर्ष पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। यह पर्व देवी रुक्मिणी के जन्म और विवाह की कथा से जुड़ा हुआ है। देवी रुक्मिणी विदर्भ नरेश भीष्मक की पुत्री थीं और भगवान श्रीकृष्ण की आठ पटरानियों में से एक थीं। देवी रुक्मिणी की कथा के अनुसार, उनके भाई उनका विवाह शिशुपाल से करना चाहते थे।

लेकिन देवी रुक्मिणी श्री कृष्ण की भक्त थीं और उन्हें अपना सब कुछ मान चुकी थीं। जब शिशुपाल से उनका विवाह होने वाला था, तो देवी रुक्मिणी ने मंदिर में पूजा की और श्री कृष्ण को अपने रथ में बिठाकर द्वारका की ओर प्रस्थान कर गए और उनके साथ विवाह किया। इस प्रकार रुक्मिणी अष्टमी देवी रुक्मिणी के जन्म और विवाह की कथा को याद करने का दिन है। इस दिन देवी रुक्मिणी की पूजा की जाती है और उनके आशीर्वाद की कामना की जाती है।



रुक्मिणी अष्टमी का महत्व 


रुक्मिणी अष्टमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी देवी रुक्मिणी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस त्योहार का महत्व इस प्रकार है:


  • देवी रुक्मिणी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है।
  • रुक्मिणी अष्टमी के दिन व्रत रखने से देवी रुक्मिणी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
  • इस त्योहार के दौरान देवी रुक्मिणी की पूजा करने से विवाहित जीवन में सुख और संतुष्टि आती है।
  • रुक्मिणी अष्टमी के दिन देवी रुक्मिणी की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है और संतान के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

........................................................................................................
Shiv Stuti: Ashutosh Shashank Shekhar ( शिव स्तुति: आशुतोष शशाँक शेखर )

आशुतोष शशाँक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,

मूषक सवारी लेके, आना गणराजा (Mushak Sawari Leke Aana Ganraja)

मूषक सवारी लेके,
आना गणराजा,

अन्वाधान पौराणिक कथा

हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व है। हर त्योहार अपनी पौराणिक कथाओं और परंपराओं के कारण अद्वितीय स्थान रखता है। ऐसा ही एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है 'अन्वाधान’, जिसे वैष्णव सम्प्रदाय विशेष रूप से मनाता है।

मेरे पवनपुत्र हनुमान, करूं मैं तेरा हर पल ध्यान (Mere Pawanputra Hanuman Karu Main Tera Har Pal Dhyan)

मेरे पवनपुत्र हनुमान,
करूं मैं तेरा हर पल ध्यान,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने