नवीनतम लेख

Aaj Mere Shyam Ki Shadi Hai (आज मेरे श्याम की शादी है)

आज मेरे श्याम की शादी है,

श्याम की शादी है,

मेरे घनश्याम की शादी है,

आज मेरे श्याम की शादी है,

ऐसा लगता है सारे,

ब्रजधाम की शादी है,

आज मेरे श्याम की शादी हैं ॥


बनी है खूब जोड़ी,

कृष्ण रुक्मणि की जोड़ी,

ख़ुशी से नाचे है मन,

मिला सजनी को साजन,

हो ओ.. आज मुझे लगता है,

की ब्रम्हाण्ड की शादी है,

आज मेरे श्याम की शादी है ॥


आज मेरे श्याम की शादी हैं,

श्याम की शादी है,

मेरे घनश्याम की शादी है,

आज मेरे श्याम की शादी है ॥


रुक्मणि यूँ मुस्कावे,

मुझे कान्हा मिल जावे,

मेरी थी यहीं तमन्ना,

पूरी मेरी हुई तमन्ना,

हो ओ.. आज मुझे लगता है,

की संसार की शादी है,

आज मेरे श्याम की शादी है ॥


आज मेरे श्याम की शादी हैं,

श्याम की शादी है,

मेरे घनश्याम की शादी है,

आज मेरे श्याम की शादी है ॥


जगत के पालन कर्ता,

बने रुक्मणि के भर्ता,

गोपियों के चितचोर,

दूल्हा बने माखनचोर,

हो ओ.. मधुमंगल और श्रीदामा ने,

धूम मचाई है,

आज मेरे श्याम की शादी है ॥


आज मेरे श्याम की शादी हैं,

श्याम की शादी है,

मेरे घनश्याम की शादी है,

आज मेरे श्याम की शादी है ॥


वक्त है खूबसूरत,

बड़ा शुभ लगन मुहूरत,

देखो क्या खूब सजी है,

दूल्हे की भोली सूरत,

हो ओ.. बने बाराती देवता सब,

होके साथी है,

आज मेरे श्याम की शादी है ॥


आज मेरे श्याम की शादी हैं,

श्याम की शादी है,

मेरे घनश्याम की शादी है,

आज मेरे श्याम की शादी है ॥


आज मेरे श्याम की शादी हैं,

श्याम की शादी है,

मेरे घनश्याम की शादी है,

आज मेरे श्याम की शादी है,

ऐसा लगता है सारे,

ब्रजधाम की शादी है,

आज मेरे श्याम की शादी हैं ॥


नौ दिन का त्यौहार है आया (Nau Din Ka Tyohaar Hai Aaya)

नौ दिन का त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,

जय जयकार माता की (Jai Jaikaar Karo Mata Ki)

जय जयकार माता की,
आओ शरण भवानी की

मंगलवार को किन मंत्रों का जाप करें?

सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। इस दिन विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने से जातक की आर्थिक तंगी, शारीरिक पीड़ा और मानसिक तनाव समाप्त हो जाते हैं।

कैसी लीला रचाई जी हनुमत बालाजी: भजन (Kaisi Leela Rachai Ji Hanumat Balaji)

कैसी लीला रचाई जी,
के हनुमत बालाजी,

यह भी जाने