नवीनतम लेख

आना मदन गोपाल, हमारे घर कीर्तन में (Aana Madan Gopal, Hamare Ghar Kirtan Me)

आना मदन गोपाल,

हमारे घर कीर्तन में,

आना सुन्दर श्याम,

हमारे घर कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग ग्वालों को लाना,

आप भी आना संग ग्वालों को लाना,

मिलकर माखन खाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग राधा जी को लाना,

आप भी आना संग राधा जी को लाना,

मिलकर रास रचाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग गोपियों को लाना,

आप भी आना संग गोपियों को लाना,

मिलकर धूम मचाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आना मदन गोपाल,

हमारे घर कीर्तन में,

आना सुन्दर श्याम,

हमारे घर कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥

Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu (सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु)

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु ।

रिद्धी सिद्धी दातार, तुमसे गये देवता हार(Riddhi Siddhi Datar Tumse Gaye Devta Haar)

रिद्धी सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,

नई दुकान की पूजा विधि

किसी भी व्यक्ति के लिए नया व्यापार शुरू करना जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। यह एक नई उम्मीद और सपनों की शुरुआत होती है। इसी कारण हर व्यवसायी अपनी दुकान की स्थापना के समय पूजा करता है।

अगहन को मार्गशीर्ष क्यों कहते हैं

मार्गशीर्ष मास धर्म, भक्ति और ज्योतिषीय महत्व से परिपूर्ण एक विशिष्ट मास माना जाता है। यह मास भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है और इसे अत्यंत शुभ भी माना जाता है।

यह भी जाने