नवीनतम लेख

आना मदन गोपाल, हमारे घर कीर्तन में (Aana Madan Gopal, Hamare Ghar Kirtan Me)

आना मदन गोपाल,

हमारे घर कीर्तन में,

आना सुन्दर श्याम,

हमारे घर कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग ग्वालों को लाना,

आप भी आना संग ग्वालों को लाना,

मिलकर माखन खाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग राधा जी को लाना,

आप भी आना संग राधा जी को लाना,

मिलकर रास रचाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग गोपियों को लाना,

आप भी आना संग गोपियों को लाना,

मिलकर धूम मचाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आना मदन गोपाल,

हमारे घर कीर्तन में,

आना सुन्दर श्याम,

हमारे घर कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥

मासिक शिवरात्रि मंत्र

कई साधक मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव के निमित्त व्रत भी रखते हैं। यह तिथि भोलेनाथ की कृपा प्राप्ति के लिए काफी उत्तम मानी जाती है।

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें ये उपाय

मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत सनातन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ, स्नान-दान और भगवान की आराधना करने से साधक को शुभ फल प्राप्त होते हैं।

ममतामयी मां हे जगदम्बे (Mamatamayi Ma He Jagadambe)

ममतामयी मां हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।
(ममतामयी मां हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।)

हरी नाम सुमिर सुखधाम, जगत में (Hari Nam Sumir Sukhdham Jagat Mein)

हरी नाम सुमिर सुखधाम,
हरी नाम सुमिर सुखधाम

यह भी जाने