नवीनतम लेख

आना मदन गोपाल, हमारे घर कीर्तन में (Aana Madan Gopal, Hamare Ghar Kirtan Me)

आना मदन गोपाल,

हमारे घर कीर्तन में,

आना सुन्दर श्याम,

हमारे घर कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग ग्वालों को लाना,

आप भी आना संग ग्वालों को लाना,

मिलकर माखन खाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग राधा जी को लाना,

आप भी आना संग राधा जी को लाना,

मिलकर रास रचाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आप भी आना संग गोपियों को लाना,

आप भी आना संग गोपियों को लाना,

मिलकर धूम मचाना,

हमारे घर कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥


आना मदन गोपाल,

हमारे घर कीर्तन में,

आना सुन्दर श्याम,

हमारे घर कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

कीर्तन में श्याम कीर्तन में,

आना मदन गोंपाल,

हमारे घर कीर्तन में ॥

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गयो रे (Jo Shiv Naam Hothon Pe Chadh Gayo Re)

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गयो रे,
तो समझो ये जीवन संवर गयो रे ॥

दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्रं

विश्वेश्वराय नरकार्णव तारणाय
कणामृताय शशिशेखरधारणाय ।

मासिक जन्म अष्टमी पर श्री कृष्ण की पूजा विधि

हिंदू धर्म में प्रत्येक माह की अष्टमी को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे विश्व में कृष्ण भक्तों के द्वारा खूब हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह पर्व हर माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है।

Shyam Teri Bansi Pukare Radha Naam (श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम - भजन)

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

यह भी जाने