नवीनतम लेख

आये नवरात्रे मैया, उपकार कीजिय (Aaye Navratre Maiya, Upkar Kijiye)

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये,

आये नवरात्रे मैया,

उपकार कीजिये,

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये ॥


माँ सिंह सवारी करके,

अब जल्दी से आ जाओ,

हर घर में ज्योतावाली,

खुशियों के दीप जलाओ,

हम दीनो पर,

ममता की बौछार कीजिये,

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये ॥


हम बालक मेहरावाली,

हमें अपने गले लगाओ,

परिवार पे हम बच्चो के,

अपनी ये मेहर बरसाओ,

मझधार पड़ी,

जो नैया वो भव पार कीजिये,

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये ॥


धन दौलत सोना चांदी,

महलों की चाह नहीं है,

हर पल सेवा मैं रहूं बस,

मेरे मन आस यही है,

इस ‘अमन’ की इतनी,

अर्ज़ी माँ स्वीकार कीजिये,

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये ॥


अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये,

आये नवरात्रे मैया,

उपकार कीजिये,

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये ॥

मौनी अमावस्या पर राशि अनुसार उपाय

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन हमारे पूर्वजों यानी पितरों को समर्पित होता है। इस दिन पितरों का तर्पण करना, पवित्र नदियों में स्नान करना और दान करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है। वर्ष 2025 में मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार को पड़ रही है।

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें (Sabse Pahle Gajanan Manaya Tumhe)

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हे,
तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये,

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

धनु संक्रांति सूर्य अर्घ्य में क्या चढ़ाएं

पंचाग के अनुसार साल में 12 संक्रांतियां होती हैं। इन्हीं में से एक धनु संक्रांति है जो इस वर्ष 15 दिसंबर को पड़ रही है। धनु संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं और इसी दिन से खरमास शुरू होता है।

यह भी जाने